Jokes

जोक्स: एक टीचर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया, टीचर- प्लीज, मुझे जाने दीजिये

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

बेटी- हमारे कॉलेज के सर बड़े ही हैंडसम और इंटेलिजेंट हैं.

मुझे वो बहुत ही अच्छे लगते हैं.

मां- शिक्षक या गुरू बाप के बराबर होते हैं बेटी.

बेटी- मां, तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो,

कभी मेरे बारे में भी तो सोचो.

पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने साइकिल खड़ी कर दी.

गार्ड- यहां से साइकिल हटा.

पप्पू- क्यों भाई?

गार्ड- अरे! ये वीआईपी इलाका है,

यहां बड़े-बड़े मंत्री आते हैं.

पप्पू- कोई बात नहीं. मैंने साइकिल में ताला

लगा दिया है.

 

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में बैठाकर पानी

की बोतल लेने गया.

जब लड़का वापस आया तो लड़की ने कहा.

लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्यार की निशानी है.

लड़का- क्या बात कर रही हो! अभी तो मैंने

कुछ किया भी नहीं है.

लड़की- अरे नहीं पागल, तुम जो 4 समोसे लाए थे

वो सब मैं खा गई.

पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया.

गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,

वह अपना हाथ ऊपर करे.

पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.

गुरूजी ने पप्पू से पूछा-  क्या तुम स्वर्ग नहीं

जाना चाहते?

पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं

पर स्वर्ग हो जायेगा.

गुरूजी अपने चेलों से बोले, “इस ज्ञानी पुरूष को अपनी

टीम में शामिल करो”.

 

पल्स पोलिओ टीम घर आयी.

गब्बर (बीवी से)- हमारे बंदूक और कारतुस कहा हैं?

यह सुनते ही टीम डर कर भागी.

पीछे से भागते-भागते गब्बर ने आवाज दी…

गब्बर- रुको-रुको, ये हमारे बच्चों के नाम हैं.

संता (नौकर से)- ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?

नौकर- बाहर तो अंधेरा है.

संता- अरे, तो टोर्च जलाकर देख ले कामचोर.

 

संता- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.

बंता- वो क्यों?

संता- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है.

हम सोच रहे हैं कि उसके बोलने से पहले हम

तमिल सीख लें.

संता- डॉक्टर दो साल पहले मुझे बुखार आया था.

डॉक्टर- तो अब क्या?

संता- आपने नहाने को मना किया था. आज इधर से

गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं…

‘अब नहा लूं क्या?’

पढ़ें- जोक्स: घर से निकलते ही ट्रैफिक पुलिस पप्पू को पकड़ लेती है, पुलिस- मुझे आपका चालान काटना पड़ेगा..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button