मां के मूरत को देख भावुक हुई जान्हवी कपूर, खड़े होकर एकटक देखती रही और फिर चुपके से..
श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए 1 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज भी परिवार वालों के जहन में वह जिंदा हैं. आज भी खुशी, जान्हवी और बोनी कपूर श्रीदेवी को नम आंखों से याद करते हैं. अक्सर अवार्ड शो में या किसी इवेंट में जब श्रीदेवी को अवार्ड मिलता है तो अपने आप बेटी जान्हवी, खुशी और पिता बोनी कपूर की आंखें भर आती हैं. समय कितना भी बीत जाए, जाने वाले तो अक्सर याद आते ही हैं. भले ही उनका शरीर हमारे बीच नहीं होता लेकिन उनकी आत्मा और उनकी याद तो हमारे साथ ही होती है. जाने वाले को भुलाना इतना आसान नहीं होता खासकर तब, जब वह आपका अपना करीबी हो और फिर भला माता-पिता का स्थान कोई ले सकता है क्या?
मैडम तुसाद में लगा श्रीदेवी का स्टेचू
हाल ही में जान्हवी कपूर अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी का वैक्स स्टेचू देखकर इमोशनल हो गयीं. बता दें, सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में भारत की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का वैक्स स्टेचू का अनावरण हुआ. इस मौके पर श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी-खुशी कपूर और पति बोनी कपूर मौजूद थे. श्रीदेवी के वैक्स स्टेचू को फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के फेमस गाने ‘हवा हवाई’ का लुक दिया गया है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक चुलबुली लड़की सीमा का किरदार निभाया था.
मां के स्टेचू को एकटक निहारती रही जान्हवी
जब जान्हवी और खुशी ने अपनी मां के इस वैक्स स्टेचू को देखा तो वह एकटक इसे निहारती रहीं. अपनी मां को इस लुक में देखकर बड़ी बेटी जान्हवी कपूर भावुक हो गयीं. जान्हवी काफी देर तक लगातार श्रीदेवी के वैक्स स्टेचू को देखते रहीं और फिर चुपके से मां का हाथ पकड़ लिया. ये पल जान्हवी के साथ-साथ फैन्स के लिए वाकई भावुक कर देने वाला पल था. स्टेचू को इतनी कुशलता से बनाया गया था कि उसे देख लगा रहा था मानो खुद श्रीदेवी खड़ी हैं.
एक दिन पहले बोनी ने दिखाई थी झलक
श्रीदेवी के वैक्स स्टेचू के अनावरण से पहले बोनी कपूर ने इसकी एक झलक दिखाई थी. बोनी कपूर ने अपने ट्विटर पर स्टेचू मेकिंग का एक विडियो शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, “श्रीदेवी न सिर्फ हमारे दिलों में बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के दिलों में हमेशा के लिए हैं. मैडम तुसाद सिंगापुर में उनके वैक्स स्टेचू के अनावरण का बेसब्री से इंतजार है”. बता दें, इस मौके पर जान्हवी और खुशी के चाचा संजय कपूर भी मौजूद थे.
पढ़ें- इवेंट में जान्हवी कपूर ने कर दी ये बड़ी गलती, यूजर्स ने कहा- ‘नादान गर्ल को कुछ नहीं…’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.