जिस बिस्तर पर सोते हैं उसके नीचे भूलकर भी ना रखे ये 3 चीजें, शुरू हो जाती हैं बर्बादी
वास्तु शास्त्र एक ऐसी चीज हैं जो हमारे घर पॉजिटिव उर्जा की मात्रा बढ़ाने और नकारात्मक उर्जा को कम करने में सहायता करता हैं. घर में सुख, शांति और पैसो की आवक बनी रहे इसके लिए एक सकारात्मक माहोल में रहना बेहद जरूरी हो जाता हैं. यदि आपके घर चीजें वास्तु के अनुरूप नहीं हैं तो नेगेटिव एनेर्जी बढ़ जाएगी और परिवार बर्बादी की ओर अग्रसर हो जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बेड यानी बिस्तर से जुड़ा वास्तु बताने जा रहे हैं. आप जहां सोते हैं उसके नीचे कुछ ख़ास चीजों को रखने से बचना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते तो सारी गलत उर्जाएं आपके अंदर समावित हो जाएगी और आप से बुरे या गलत काम होंगे. इसका असर आपके घर की तरक्की और शांति पर भी पड़ेगा. इसलिए इन चीजों को अपने सोने के बेड के नीचे भूलकर भी ना रखे.
जूते चप्पल:
पलंग के नीचे आपको भूलकर भी जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए. कुछ लोग जगह की कमी या लापरवाही के चलते इन्हें बेड के नीचे रख देते हैं. खासकर घर की स्लीपर तो अधिकतर वहीं पड़ी होती हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो अपनी आदत सुधारे. जूतों चप्पलों में बहुत नकारात्मक एनर्जी होती हैं. इन्हें बिस्तर के नीचे रखेंगे तो रात में सोने के दौरान ये नेगेटिव उर्जा आपके अंदर समावित हो जाएगी. ये आगे चलकर आपकी बर्बादी का कारण भी बनेगी.
पायदान:
पायदान (पैरदान) जिस पर हम पैर पोछते हैं ये अधिकतर लोग अपने बेड के नजदीक रखना पसंद करते हैं. ताकि जब भी बिस्तर पर चढ़े तो वो पैर में लगी धुल या पानी से गंदा ना हो. इसे बिस्तर के पास कुछ दूरी पर रखने में ओई बुराई नहीं हैं. हालाँकि इस बात का ध्यान दे कि ये खासकर पलंग के नीचे ना चले जाए. इसमें पैरो की गंदगी साफ की जाती हैं. इस वजह से ये बहुत नेगेटिव एनेर्जी छोड़ता हैं. सोने के दौरान आपको इससे बचना हैं. इसलिए पैरदान को बेड के नीचे ना जाने दे.
दरारे:
आप जहां सोते हैं उसके नीचे दरारे नहीं होनी चाहिए. मसलन जिस पलंग पर सोते हैं वो टुटा हुआ ना हो. साथ ही जिस जमीन के ऊपर सोते हैं या पलंग रखा हैं, वो जमीन भी टूटी फूटी नहीं होना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसी दरार वाली जगह पर सोने से घर में दरिद्रता आती हैं. ये घर में पैसे खर्च करवाती हैं. हादसे होते हैं, बीमारियाँ होती हैं. असल में ये दरारे अपनी और बुरी शक्तियों को आकर्षित करती हैं. इसलिए यदि आप टूटे या दरार वाले बेड पर सोते हैं तो उसे बदल दे या ठीक करवाए. साथ ही आपके पलंग के नीचे यदि दरारे हैं तो उसे भर दे या ठीक करवा ले. इस तरह आपका घर कंगाल होने से बच जाएगा.
दोस्तों सोना सभी को अच्छा लगता हैं. ऐसे में इसका पूर्ण आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं कि आप ऊपर बताई गई बातों का भी ख्याल रख ले. ये आपके और परिवार के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ ले सके.