बॉलीवुड के इन 6 मुस्लिम सितारों की भगवान गणेश में है अटूट आस्था, तस्वीरें हैरान कर देंगी
जब व्यक्ति की आस्था ऊपरवाले में होती है तो उसके लिए ईश्वर, अल्लाह मायने नहीं रखता. उसके लिए सारे भगवान एक समान होते हैं. आपने भी बहुत सारे लोग ऐसे देखे होंगे जो मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू देवी-देवताओं को मानते हैं और कुछ लोगों की आस्था हिंदू होने बावजूद अल्लाह में होती है. वैसे अगर देखा जाए तो ये सभी भगवान एक ही हैं बस हम इंसानों ने इन्हें धर्म और जाति के नाम पर बांट दिया है. बहुत अच्छा लगता है जब कोई मुस्लिम परिवार हर्षौल्लास के साथ हिंदू पर्व मनाता है या फिर जब कोई हिंदू बड़े मजे से इफ्तार पार्टी में जाकर अलग-अलग स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ़ उठाता है. इस भाईचारे का सबसे बढ़िया उदाहरण बॉलीवुड में देखने को मिलता है. बॉलीवुड में अनेकों ऐसे कलाकार मौजूद हैं जो मुस्लिम होने के बावजूद मंदिर जाते हैं और सारे हिंदू त्योहार हंसी-खुशी के साथ मनाते हैं. कल गणेश चतुर्थी थी जिसे बॉलीवुड सितारों ने बड़े धूमधाम से मनाया. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ मुस्लिम कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी भगवान गणेश में अटूट आस्था है.
सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वह इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. बता दें, सलमान खान को हिंदू धर्म से खासा लगाव है और उनके घर में मंदिर भी है. इनकी फैमिली सभी हिंदू फेस्टिवल को बहुत जोश के साथ मनाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग बीच में ही छोड़कर वह घर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने पहुंच गए थे.
कटरीना कैफ
अब लिस्ट में अगला नंबर आता है बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का. कटरीना कोई भी फिल्म रिलीज़ होने से पहले मंदिर जाकर भगवान का दर्शन करना नहीं भूलती. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईश्वर में उनकी कितनी आस्था है. मंदिर में उनकी फोटो कई बार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है. मुस्लिम परिवार से आने वाली कटरीना हर साल गणेश चतुर्थी पर पंडाल जाकर भगवान गणेश जी के दर्शन जरूर करती हैं.
सोहा अली खान
पटौदी खानदान की शहज़ादी सोहा अली खान भी हिंदू-मुस्लिम से परे हैं. बता दें, उन्होंने कुणाल खेमू से शादी की है और उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वह हिंदू-मुस्लिम में विश्वास नहीं रखती. जितना वह अल्लाह को मानती हैं उतनी ही आस्था उन्हें ईश्वर में भी है. कई बार उन्हें मंदिर जाते हुए स्पॉट किया गया है. मुंबई के एक पंडाल में गणेश जी की पूजा करते हुए सोहा अली खान.
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान को भी मुस्लिम होने के बावजूद ईश्वर में बहुत आस्था है. शाहरुख़ की पत्नी गौरी हिंदू हैं इस वजह से उनके घर में भी एक मंदिर है. उनके बच्चे दोनों धर्म को फॉलो करते हैं. शाहरुख़ के बंगले मन्नत में भी हर हिंदू फेस्टिवल को बहुत हर्षौ-उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. आपको बता दें हर साल शाहरुख़ अपने घर में गणेश की मूर्ती स्थापित करते हैं.
आमिर खान
आमिर खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे कलाकार हैं जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं. उन्हें अपने हर काम में परफेक्शन पसंद है. उनकी फिल्म सुपरहिट की गारंटी है. वह साल में एक ही फिल्म करते हैं और वह फिल्म सुपरहिट होकर करोड़ों कमा ले जाती है. आमिर जितने बड़े स्टार हैं उतने ही नेक दिल इंसान भी हैं. मुस्लिम परिवार से नाता रखने के बावजूद वह कई बार मंदिर जाते हैं और सारे हिंदू पर्व धूमधाम से मनाते हैं. इस तस्वीर में आप उन्हें गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए देख सकते हैं.
मान्यता दत्त
मान्यता का असली नाम दिलनवाज़ शेख है. मुस्लिम परिवार से आने वाली मान्यता ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपना नाम बदल लिया था. मान्यता दत्त बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की पत्नी हैं. संजय दत्त के भी घर में सभी हिंदू त्योहार को बहुत शानदार तरीके से मनाया जाता है. मान्यता हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणेश जी की स्थापना करती हैं और उनकी 10 दिन सेवा सत्कार करती हैं.
पढ़ें- कटरीना कैफ से भी अच्छी एक्टिंग करती हैं ये बत्तख, यकीन नहीं तो देख लो Video