बिना पुलिस स्टेशन जाएं, ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है FIR (Online FIR Kaise Karen), जानें कैसे
ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करवाएं (Online FIR Kaise Karen) : आज के दौर में हर चीज ऑनलाइन हो गई है और घर बैठ ऑनलाइन कई सारे कामों को आसानी से किया जा सकता है। चाहे किसी चीज की शॉपिंग करनी हो या कोई बिल भरना हो, हर चीज चुटकियों में की जा सकती हैं। इतना ही नहीं आजकल कानून से जुड़े कई तरह के कार्य भी आसानी से घर बैठे किए जा सकते हैं और आप बिना पुलिस स्टेशन जाए एफआईआर भी दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाना बेहद ही सरल है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आसानी से ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR Kaise karen) दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि यह जानने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बेहद ही जरूर है कि एफआईआर क्या होती है और यह किसके खिलाफ करवाई जा सकती है।
क्या होती है एफआईआर
जब हमारे साथ कोई ऐसी घटना होती है जिसमें हमें पुलिस की मदद चाहिए होती है, तब हमें सबसे पहले एफआईआर दर्ज करवानी पड़ती है। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद ही पुलिस आपकी सहायता करती है और आपके द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के खिलाफ कार्रवाई करती है। एफआईआर का पूरा नाम ‘प्रथम सूचना रिपोर्ट’ होता है यानी घटना की जानकारी पुलिस में दर्ज करवाना। एफआईआर दर्ज करवाने से जुडे़ कानून का उल्लेख भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 में है और इसके अनुरूप ही एफआईआर दर्ज करवाई जाती है।
एफआईआर दर्ज करवाने की एक प्रकिया होती है। जिसके तहत शिकायतकर्ता को अपने एरिया के पुलिस थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी होती है। शिकायत दर्ज करवाते समय पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देनी होती है। जानकारी देते समय आपको अपराध कब हुआ? उसका समय? जगह? कैसे हुए? यह सब जानकारी बतानी पड़ती है, जो कि पुलिस द्वारा दर्ज की जाती है। वहीं यह जानकारी देने के अलावा अगर आप आरोपी को जानते हैं तो आप उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।
एफआईआर लिखवाने के बाद आपको पुलिस द्वारा उसकी एक कॉपी भी दी जाती है। अगर पुलिस आपको एफआईआर की कॉपी ना दें तो आप उनसे कॉपी मांग सकते हैं। एफआईआर की कॉपी में आपको आपकी शिकायत का नंबर दिया जाता है। वहीं एफआईआर दर्ज करवाते समय किसी भी तरह का शुल्क आप से नहीं लिया जाता है यानी यह सेवा निशुल्क होती है। अब एफआईआर दर्ज करवाने की सुविधा ऑनलाइन भी कर दी गई है और ऑनलाइन के जरिए कोई भी आसानी से अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाई जा सकता है। वहीं ऑनलाइन एफआईआर कैसे करें (online FIR kaise karen) इससे जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करवाएं (Online FIR Kaise Karen)
ऑनलाइन एफआईआर कैसे कराएं? (Online FIR Kaise Karen) इस बात की जानकारी बेहद ही कम लोगों को होती है। दरअसल ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाना बेहद ही सरल है। आपको अपने राज्य की पुलिस से जुड़ी वेबसाइट पर जाना होता है और वहां पर जाकर आप आसानी से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। आप बस इस बात का ध्यान रखें की जिस जगह पर अपराध होता है उसी जगह के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। वहीं किस राज्य की पुलिस से जुड़ी कौन सी वेबसाइट है उसकी जानकारी इस प्रकार है।
तमिलनाडु
https://eservices.tnpolice.gov.in/CCTNSNICSDC/Index? इस लिंक पर जाकर आप तमिलनाडु में हुए किसी भी अपराध की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।
झारखंड
झारखंड पुलिस की इस वेबसाइट https://jofs.jhpolice.gov.in/ पर आप अपनी शिकायत आसानी से ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।
महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट
यह https://mumbaipolice.maharashtra.gov.in/ महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन एफआईआर के ऑप्शन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी को भर दें। जानकारी भरते समय आपको अपना नाम, पत्ता और फोन नंबर भी बताना होगा। वहीं अपनी शिकायत दर्ज करवाने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपको एक नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप ये पता कर सकेंगे की आपकी ऑनलाइन एफआईआर पर पुलिस द्वारा क्या एक्शन लिया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट
यह http://www.delhipolice.nic.in/register.html दिल्ली पुलिस की वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन एफआईआर के ऑप्शन पर जाएं और उसपर क्लिक करें दें। ई-एफआईआर दर्ज करते समय, शिकायत दर्ज करवाने वाले इच्छुक व्यक्ति का नाम, शिकायतकर्ता के माता-पिता का नाम, शिकायतकर्ता का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी होगी। ये जानकारी भरने के बाद शिकायतकर्ता का सत्यापन उसकी ईमेल के माध्यम से किया जाएगा और सत्यापन होने के बाद ही शिकायत दर्ज की जाती है। वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद आपको ऑनलाइन एफआईआर का एक नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन जाकर अपनी एफआईआर के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा।
हरियाणा पुलिस की वेबसाइट
हरियाणा राज्य पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने हेतु आप इस http://haryanapoliceonline.gov.in/login.aspx लिंक पर जाएं। इस लिंक पर जाकर आप अपनी ऑनलाइन एफआईआर आसानी से दर्ज करवा सकते हैं।
बैंगलोर पुलिस की वेबसाइट
बैंगलोर पुलिस ने अपना अलग से पोटल बना रखा है और इस पोटल का लिंक https://bcp.gov.in/ है। इस लिंक पर जाकर आप ऑनलाइन एफआईआर के ऑप्शन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी भर अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दें।
उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपनी सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं और इस प्रदेश की पुलिस की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इस लिंक https://uppolice.gov.in/frmGoToURL.aspx?1 पर जाकर आपको ऑनलाइन एफआईआर के ऑप्शन पर जाना होगा और इस ऑप्शन में जाकर आप अपनी एफआईआ दर्ज करवा सकते हैं।
ऊपर बताए गए लिंक्स पर जाकर आप कहीं से भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें की आप जब ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करें तो आपको डिटेल में अपनी शिकायत लिखनी होती है और उसके बाद ही आपकी शिकायत दर्ज की जाती है। वहीं कई राज्यों के शहरों की पुलिस का भी अपना ऑनलाइन पोटल है जिसमें जाकर आप अपनी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।
रखें इन बातों का ध्यान
- आप किसी की गुमशुदी की रिपोर्ट 24 घंटे के बाद ही दर्ज करवा सकते हैं। इसलिए किसी के खो जाने पर उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट ऑनलाइन 24 घंटे के बाद ही दर्ज करवाएं।
- ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाते समय आपको ई-मेल आईडी की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप जब भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाएं तो उससे पहले अपनी आईडी जरूर बना लें। क्योंकि ई-मेल आईडी पर ही आपको ऑनलाइन एफआईआर की कॉपी भेजी जाती है और ये कॉपी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने का सबूत होती है।
- अगर आपको साइबर अपराध से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज करवानी है तो उसके लिए एक अलग से वेब पोटल है और उस पोटल पर ही जाकर आप इसकी शिकायत दर्ज करवाएं। साइबर अपराध से जुड़े वेब पोटल के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
साइबर अपराध की ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करें
साइबर से जुड़े अपराध की कार्रवाई साइबर पुलिस द्वारा की जाती है और इन अपराधों से जुड़ी रिपोर्ट यानी एफआईआर साइबर पुलिस में दर्ज करवाई जाती है। इसलिए अगर आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप उसकी शिकायत साइबर पुलिस में करवा सकते हैं।
आप अन्य अपराधों की तरह की साइबर क्राइम की शिकायत ऑनलाइन भी करवा सकते हैं। साइबर अपराध की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाएं। इस लिंक पर जाकर आप अपने साथ हुए अपराध की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इतना ही नहीं नीचे बताए गए लिंक पर जाकर आप बिना अपनी कई निजी जानकारी दिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
https://cybercrime.gov.in/cybercitizen/home.htm
ऊपर बताए गए लिंक्स पर जाकर कोई भी ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR Kaise Karen) दर्ज करवा सकता है और ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाना बेहद ही सरल है।