पाकिस्तान को हराने के बाद रवि शास्त्री को मिली थी हाई-टेक Audi, पूरी टीम ने ऐसे मनाया था जश्न
भारत हमेशा से पाकिस्तान को हर मामले में गिराता आया है। पाकिस्तान फिर भी अपना हौसला नहीं छोड़ता कि वो भारत को नुकसान पहुंचा सकता है। जबकि इस बात का जवाब भारत ने कई बार जंग के और क्रिकेट के मैदान में दे दिया है। किसी भी वर्ल्ड कप में फाइनल जीतने से ज्यादा पाकिस्तान से जीतने का प्रेशर इंडियन क्रिकटे टीम पर होता है। इसमें भारत लकी है जो आज तक वो पाकिस्तान से हारा नहीं है और इस बात का गर्व हम सभी भारतीयों को है। बात उस दौर की करें जब कपिल देव लोग खेलते थे तब पाकिस्तान को हराने के बाद रवि शास्त्री को मिली थी हाई-टेक Audi, और फिर क्या हुआ आप खुद ही देख लीजिए।
पाकिस्तान को हराने के बाद रवि शास्त्री को मिली थी हाई-टेक Audi
रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच चुने गए हैं और इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे और 57 साल रवि शास्त्री के बारे में आपको कुछ बातें भी पता होनी चाहिए। साल 1985 में जब ऑस्ट्रेलिया में आयोजिच बेन्सन एंड हेजेस क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में रवि शास्त्री को 5 मैचों में 182 रन बनाने और 8 विकेट झटकने के लिए चैंपियन ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला था. इनाम के रूप में शास्त्री को AUDI 100 कार मिली थी और उस जमाने में थर्ड जनरेशन मॉडल था जिसमें हाई टेक फीचर्स मौजूद थे। आपको बता दें कि AUDI 100 आज भी रवि शास्त्री के पास है और जब भी मौका मिलता है तो शास्त्री आज भी वो काल लेकर निकल पड़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि येकार उनके बेहद करीब है और कार का नंबर MFA 1 था जो अभी भी है। Audi 100 सेडोन को पानी के जहाज से यहां तक लाया गयजो तत्कालीन सरकार ने कार की इम्पोर्ट ड्यूटी माफ कर दी थी। Audi 100 कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक रही है और इसका प्रोडक्शन 1968-94 तक ही किया गया।
जब ये कार रवि शास्त्री को मिली थी तब टीम इंडिया इसपर लद गई थी जिसकी तस्वीरें आज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि इस इनाम को पाने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को रवि शास्त्री घुमाने ले जाते थे और वे सभी काफी मस्ती किया करते थे। सितंबर, 1982 में थर्ड जनरेशन Audi 100 को लॉन्च किया गया था। इसमें 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन से 2.5 लीटर डीजल इंजन था। इसमें पावर आउटपुट 75PS से 165PS थी और ये दुनिया की पहली कारों में से एक थी जिसमें फ्लश फिटिमग विंडो की सिविधा मौजूद थी। उस जमाने में भी ये कार काफी नये तकनीकों के हिसाब से थी और इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी जिसे भारत में चुनिंदा लोगों के पास पाया जाता था।