10 करोड़ी ऑफर ठुकराने वाली शिल्पा के फैन हुए शिवराज सिंह चौहान, तारीफ में कह दी बड़ी बात
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। जी हां, शिल्पा शेट्टी को अपनी फिटनेस से समझौता करना बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसकी वजह से वे इस उम्र में भी कमाल की फिट हैं। शिल्पा शेट्टी को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है कि उनकी उम्र काफी हो गई है, बल्कि वे आज भी 25 साल की लड़की की तरह ही नज़र आती हैं। खैर, इस बार शिल्पा शेट्टी 10 करोड़ का विज्ञापन ठुकराए जाने की वजह से सुर्खियों में हैं, जिनके मुरीद मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये का विज्ञापन ठुकराया, जिसके बाद से ही वे सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, किसी भी कलाकार के लिए 10 करोड़ का विज्ञापन करना सपना होता है, लेकिन शिल्पा शेट्टी ने इसे एक झटके में ठुकरा दिया और उनके इस कदम की तारीफ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिल्पा शेट्टी की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उनकी भावना साफ साफ नज़र आ रही है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ये ट्वीट
समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री @TheShilpaShetty ने बखूबी निभाया। उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया,क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था। यह उनका प्रशंसनीय कदम है। मैं अभिनंदन करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
शिल्पा शेट्टी द्वारा 10 करोड़ रुपये का विज्ञापन ठुकराए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि समाज के प्रति सेलिब्रिटी की नैतिक ज़िम्मेदारी होती है, जिसे शिल्पा शेट्टी ने बखूबी निभाया है। उन्होंने आगे लिखा कि शिल्पा शेट्टी ने सिल्म पिल्स का 10 करोड़ का विज्ञापन ठुकरा कर समाज में एक नई मिसाल पेश की है। इतना ही नहीं, शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि शिल्पा को इस पिल्स के परिणाम पर भरोसा नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने इसे ठुकराया और उनका यह कदम प्रशंसनीय है।
शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का विज्ञापन
अक्सर देखा जाता है कि कलाकार पैसों के लिए किसी भी चीज़ का विज्ञापन करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जिसका असर आम लोगों पर गलत पड़ता है, लेकिन शिल्पा शेट्टी के इस कदम ने एक नई मिसाल पेश की है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पतले होने की दवाई का विज्ञापन करना था, जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ मिल रहे थे, लेकिन मेरा मानना है कि दवाईयां नुकसान पहुंचाती हैं और पतले सिर्फ वर्कआउट और एक्सरसाइज से ही हो सकते हैं।
गैर-ज़रूरी चीज़ों का प्रचार नहीं करती- शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि जिन चीज़ों पर मैं खुद भरोसा नहीं करती, उनका प्रमोशन मैं कैसे कर दूं, जिसकी वजह से मैंने यह ऑफर ठुकराया। बता दें कि शिल्पा शेट्टी की फिटनेस अभिनेत्रियों के लिए मिसाल है और लड़कियां उनकी डाइट को फॉलो करने के लिए बेताब रहती हैं, जिसकी वजह से वे अपने एप के ज़रिए डाइट प्लान शेयर करती हैं और हेल्दी फूड बनाना भी सिखाती हैं और यह भी बताती हैं कि वे कैसे इतनी सिल्म हैं।