लगातार दूसरी बार रवि शास्त्री ने मारी बाजी, कपिल देव ने कहा- ‘कोहली से कोई बातचीत नहीं’
कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगासामी की तीन सदस्यी क्रिकेट सलाहकार समिति ने सहमति से रवि शास्त्री को टीम इंडिया के हेड कोच बनाने का फैसला किया। इस फैसले के बाद रवि शास्त्री लगातार दूसरी बार टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे, जिनकी अगुवाई में भारत आने वाले कई बड़े मुकाबले खेलेगी। जी हां, रवि शास्त्री के नाम पर सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से लिया, जिस पर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं, रवि शास्त्री के दोबारा कोच बनने से खिलाड़ियों में भी एक अलग उत्साह देखने को मिला। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
भारतीय टीम के नए कोच का चुनाव करने के बाद जब कपिल देव सलाहकार समिति का फैसला संवाददाताओं को को सुनाने के लिए सामने आए तो उन्होंने मीटिंग के दौरान जो कुछ भी हुआ, वो सब कुछ दुनिया के सामने बताया। इस दौरान कपिल देव ने विराट कोहली के बारे में भी बात करते हुए बड़ा बयान दिया। दरअसल, अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली ने रवि शास्त्री की पैरवी की है, जिस पर ही कपिल देव ने बड़ा बयान देते हुए स्थिति को साफ किया है।
ये थे चयनकर्ताओं के टॉप-3 पसंदीदा कोच
The CAC reappoints Mr Ravi Shastri as the Head Coach of the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/vLqgkyj7I2
— BCCI (@BCCI) August 16, 2019
रवि शास्त्री को दोबारा टीम इंडिया का हेड कोच चुना गया, इसकी जानकारी देते हुए कपिल देव ने कहा कि हमारे पास कई आवेदन आए थे, जिसमें से हमने पहले टॉप-3 का चयन किया और फिर उसके बाद नंबर 1 का चयन किया और नंबर वन पर रवि शास्त्री ही रहे, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया का प्रमुख कोच बनाया गया। इस दौरान कपिल देव ने कहा कि नंबर तीन टॉम मूडी थे और नंबर दो माइक हेसन, जिसमें काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला, लेकिन हम सबकी पहली पसंद रवि शास्त्री ही बने।
इन 6 लोगों ने किया था अप्लाई
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडिया के मुख्य कोच बनने की दावेदारी में छह लोगों ने अप्लाई किया था, जिसमें रोबिन सिंह, माइक हेसन, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी और रवि शास्त्री का नाम था। इनमें से सिमंस ने शुक्रवार को ही अपना नाम वापिस ले लिया था, जिसके बाद 5 लोग इस रेस में शामिल थे, लेकिन एक बार फिर से रवि शास्त्री ने बाजी मारते हुए टीम इंडिया की कमान अपने हाथों में ले ली और उन्हें दोबारा मुख्य कोच चुना गया।
विराट कोहली से नहीं हुई बातचीत- कपिल देव
वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट कोहली ने रवि शास्त्री को लेकर अपनी पसंद जाहिर की थी, जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि रवि शास्त्री ही मुख्य कोच के पद पर बरकरार रहेंगे, लेकिन अब कपिल देव ने पूरा मामला साफ किया है। कपिल देव ने कहा कि कोच चयन के मामले में विराट कोहली से कोई बातचीत नहीं हुई, सिर्फ चयनकर्ताओं ने ही इंटरव्यू के आधार पर कोच का चयन किया, इसमें कप्तान की कोई भूमिका नहीं रही। मतलब साफ है कि साल 2021 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच अब रवि शास्त्री ही रहेंगे।