शुरु हो गई कूली नंबर-1 की रीमेक की शूटिंग, वरुण धवन इस तरह बनेंगे कूली
आज के दौर में बॉलीवुड में या तो पुरानी या साउथ इंडियन फिल्मों का रीमेक बन रहा है या फिर किसी फिल्म का सिक्वल आने की तैयारी में है। कुछ ऐसा ही सिलसिला पिछले काफी समय से चलता आ रहा है लेकिन क्या ये पूरी तरह से सही है? फिल्में बनाने का मतलब दर्शकों को मजा आना चाहिए और डेविड धवन की फिल्मों में दर्शकों को मजा नहीं आया तो बेकार है। साल 2017 में फिल्म जुड़वा की रीमेक आई और फिल्म ने 136 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया था। अब डेविड धवन साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म कूली नंबर-1 का रीमेक लेकर आ रहे हैं। शुरु हो गई कूली नंबर-1 की रीमेक की शूटिंग, वरुण ने सोशल मीडिया पर कुछ शेयर किया है।
शुरु हो गई कूली नंबर-1 की रीमेक की शूटिंग
साल 1995 में आई फिल्म कूली नंबर-1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर का रोमांस तो लोगों को पसंद आया ही था इसके साथ ही कादर खान की कॉमेडी भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर गई थी। अब वरुण धवन गोविंदा की कूली नबंर-1 के रीमेक में नजर आएंगे और फिल्म की टीम शूटिंग के लिए बैंकॉक रवाना हो चुकी है। वरुण राजू कूली के अवतार में आकर लोगों को एक झलक दिखा चुके हैं। उन्होंने ये इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इसमें गोविंदा तो नहीं बल्कि वरुण धवन आपको एंटरटेन करेंगे। करिश्मा की जगह सारा अली खान नजर आएंगी और इनका वो चार्म इस फिल्म में नजर आ पाएगा ये सो तो समय ही बता पाएगा। इस वीडियो में एलबर्ट आइंस्टीन की कही एक बात वरुण ने लिखा है कि जिंदगी को इतनी सीरियसली मत लीजिए, तुम इससे जिंदा रहते हुए बाहर नहीं आ सकते, अभी कूली नंबर-1 के लिए निकल रहा हूं। इस फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त को शुरु हुई और इसके बारे में फिल्म के राइटर फरहाद सामजी ने वीडियो के जरिए दी।
साल 1995 में आई फिल्म कूली नंबर-1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर के अलावा कादर खान, शक्ति कपूर, शम्मी आंटी, हरीश कुमार, कंचन, सदाशिव अमरापुरकर, महेश आनंद और कुलभूषण खरबंदा मुख्य किरदार में थे। अब इसमें वरुण और सारा गोविंदा-करिश्मा की जगह ले पाएंगे या नहीं ये तो आपको अगले साल ही पता चल पाएगा लेकिन ये तो तय है कि फिल्म जुड़वा-2 की तरह इस बार भी वरुण अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत सकते हैं।