मीरा राजपूत से शादी रचाने के पहले शाहीद कपूर का चला था इन 10 महिलाओं से चक्कर
‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की गिनती में आ गए हैं. उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो उन्होंने 10 जून 2015 को दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी रचाई थी. जब उनकी शादी हुई थी तो मीरा दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में इंग्लिश (होनर्स) की थर्ड इयर की पढ़ाई कर रही थी.
शाहिद और मीरा में उम्र का काफी अंतर हैं लेकिन इसके बावजूद वे दोनों एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं. वर्तमान में उनकी एक बड़ी बेटी मिशा और छोटा बीटा जेन हैं. शाहिद अपने इस छोटे से परिवार के साथ बेहद खुश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीरा से शादी करने से पहले उनकी जिंदगी में 10 लड़कियां और आ चुकी हैं.
1. हर्षिता भट्ट
बॉलीवुड में फेमस होने के पहले शाहिद एक्ट्रेस और मॉडल हर्षिता भट्ट तो डेट किया करते थे. ‘आँखों में तेरा ही चेहरा’ नाम के म्यूजिक एल्बम में भी दोनों ने साथ काम किया था. हालाँकि फिर शाहिद बॉलीवुड में चले गए और हर्षिता के साथ रोमांस का टाइम नहीं मिला.
2. करीना कपूर
करीना और शाहिद का लव अफेयर आज तक लोगो की जुबान पर चढ़ा हैं. इस प्रेम कहानी की शुरुआत ‘फ़िदा’ फिल्म की शूटिंग से हुई थी. 5 सालों तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसकी वजह करीना का सैफ अली खान से नजदीकियां बढ़ना बताया जाता हैं. गौरतलब हैं कि वर्तमान में दोनों शादीशुदा हैं.
3. अमृता राव
शाहिद और अमृता ने एक साथ सबस पहले ‘इश्क विश्क’ फिल्म में काम किया था. तब इन दोनों के लव अफेयर के चर्चे हुए थे जो कि सही नहीं थे. हालाँकि करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद ने दोबारा अमृता के साथ ‘विवाह’ फिल्म में काम किया. इस दौरान ये दोनों एक दुसरे के बेहद करीब आ गए थे. हालाँकि बाद में अमृता ने कहा कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
4. सानिया मिर्ज़ा
एक समय ऐसा भी आया जब शाहिद कपूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा के साथ बहुत समय बिताने लगे. सबको यकीन हो गया कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा हैं. हालंकि बाद में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी कर ली और ये अफवाह का बाज़ार ठंडा पड़ गया.
5. विद्या बालन
शाहिद और विद्या ‘किस्मत कनेक्शन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दुसरे के करीब आए थे. दोनों के लव अफेयर के किस्से कई महीनो तक चले. फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसकी वजह शाहिद का विद्या के अधिक वजन पर कमेंट करना बताया जाता हैं.
6. प्रियंका चोपड़ा
‘कमीने’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद और प्रियंका की नजदीकियां बड़ी थी. इन दोनों ने पब्लिक में अपने प्यार का इजहार भले ना करा हो लेकिन इनकी हरकतों से साफ़ था कि दोनों के बीच कुछ चल रहा हैं. कॉफ़ी विथ करण में दोनों की केमेस्ट्री और इंकम टैक्स रैड के समय प्रियंका के घर सबसे पहले जाना काफी कुछ कहता हैं.
7. सोनाक्षी सिन्हा
आर राजकुमार फिल्म के दौरान सोनाक्षी और शाहिद की दोस्ती प्यार में बदली थी. दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा जाने लगा. यहाँ तक कि शाहिद सोनाक्षी के जन्मदिन पर गोवा भी गए थे.
8. अनुष्का शर्मा
‘बदमाश कंपनी’ फिल्म से अनुष्का और शाहिद की नजदीकियां बड़ी थी. इन दोनों को इमरान खान की ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ फिल्म की पार्टी में आपस में चुंबन करते हुए भी देखा गया था. इस ‘किस’ की वजह से शाहिद और अनुष्का काफी सुर्ख़ियों में रहे थे.
9. बिपाशा बासु
शिखर फिल्म के दौरान ये दोनों एक दुसरे के करीब आए और कई जगह एक साथ देखे भी जाने लगे. हालाँकि बाद ये अलग हो गए.
10. नर्गिस फकरी
इन दोनों ने साथ में फिल्म नहीं की लेकिन ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के आइटम सोंग ‘धतिंग नाच’ में साथ थे. इसके बाद ही दोनों के रिलेशन की खबरे वायरल हुई थी.