जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजरी प्रियंका चोपड़ा की बहन, ना था पैसा और न परिवार ने दिया साथ
इंसान के जीवन में कभी ना कभी ऐसी बातें हो जाती हैं जिनकी वजह से उनके मन में एक याद बनकर रह जाती है। इस बात को कोई कभी भूल नहीं पाता है और ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ नहीं बल्कि फिल्मी सितारों के साथ भी हो जाता है। फिल्मों में अक्सर एक खास किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा के साथ भी घट चुका है ऐसा दौर जिसे वे आज भी याद करके सिहर जाती हैं।जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजरी प्रियंका चोपड़ा की बहन, आखिर हुआ था क्या ऐसा ?
जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजरी प्रियंका चोपड़ा की बहन
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस दौरान परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बिजी हैं और जगह-जगह उन्हें ट्रेवेल करना पड़ रहा है। इसी दौरान परिणीति ने अपने एक इंटरव्यू में कुछ बातें बताईँ। उन्होंने बताया कि अपने फिल्मी करियर के दौरान वे काफी बुरे दौर से गुजर चुकी हैं और परिणीति चोपड़ा के लिए वो एक ऐसा समय था जब उनके पास पैसों की बहुत कमी हो गई थी और पूरे समय घर में ही उन्हें रहना पड़ता था। यहां तक कि परिणीति चोपड़ा ने उन दिनों 6 महीने तक मीडिया का सामना नहीं किया था। फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उनका वो बुरा दौर साल 2015 में आया था जब उनकी फिल्म दावत-ए-इश्क ने बॉक्स-ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन किया था।
View this post on Instagram
Now you know why I needed the coffee ✨ #MeTime #ThisWeatherMakesMeRomantic
परिणीति चोपड़ा के मुताबिक, उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे और उसी दौरान उन्होंने घर लिया था। परिणीति ने बताया, ‘फिल्म फ्लॉप का टेशन और पैसे खत्म का टेंशन ऊपर से घर भी ले लिया था। वो समय मेरे लिए बहुत भारी था और मैं पाई-पाई की मोहताज हो गई थी। मेरे जिंदगी में सबकुछ नीचे गिरता जा रहा था और अपने जीवन में आगे की तरफ बढ़ने और देखने के लिए मेरे पास कुछ भी सकारात्मक नहीं दिख रहा था।’ परिणीति ने आगे बताया, ‘उस दौरान मैंने खाना बंद कर दिया और पूरे टाइम सिर्फ सोती थी। उस समय मेरे पास कोई दोस्त नहीं था और ना मेरे परिवार से भी संपर्क हो पाता था। मैंने उस दौरान दो हफ्ते तक किसी से बात नहीं की और मैं सिर्फ अपने रूम में रहती थी, टीवी देखती थी और सो जाती थी। मैं लगभग डिप्रेशन में चली गई थी और मैंने करीब 6 महीने तक मीडिया का सामना नहीं किया।’ इस बारे में आगे बात करते हुए परिणीति बोली, ‘उस समय मेरा भाई सहज और मेरी फ्रेंड संजना ने मेरा बहुत साथ दिया था। मैं एक दिन में 10 बार रोती रही और उदास रहने लगी थी। हालांकि साल 2016 से मेरी स्थितियां बदलने लगी थीं और मैंने अपने ऊपर काम किया और उसी दौरान गोलमाल-4 के साथ मेरी प्यारी बिंदू साइन किया था।’
फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। परिणीति ने इशकजादे, केसरी, हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा परिणीति सायना नेहवाल की बायोपिक में भी काम करने वाली हैं।