मोबाइल का PIN या पैटर्न लॉक भूल जाए तो इस आसान तरीके से अनलॉक करे अपना फोन
आज के जमाने में हमारा स्मार्टफोन ही हमारी आधी दुनियां होता हैं. इसके अंदर हम कई सारी पर्सनल चीजें स्टोर कर के रखते हैं. ऐसे में कोई हमारी निजी जानकारी हासिल ना कर पाए इसलिए कई लोग अपने फोन में एक पासवार्ड सेट कर देते हैं. ये पासवार्ड Lock PIN, Pattern, या फिंगरप्रिंट का हो सकता हैं. हालाँकि यदि किसी कारण से आप इस पासवार्ड को सेट करने के बाद भूल जाए तो टेंशन ना ले. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने लॉक हो चुके फोन को अनलॉक कर सकते हैं.
पहला तरीका Gmail से:
यदि आपको फोन का लॉक पिन या पैटर्न याद नहीं हैं लेकिन फिर भी आप कोई पिन डालते हैं तो एक Forgot Pattern या Forgot passwod का आप्शन आता हैं. बस आपको इसी पर क्लिक करना हैं. यहाँ ये आप से आपका गूगल अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड मांगेगा. इसे डालने के बाद आपके सामने अपने फोन के लिए एक नया पासवर्ड डालने का आप्शन खुल जाएगा. बस इसे डालकर आप अपने फोन को आसानी से लॉक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपका जीमेल अकाउंट फोन में पहले से सेट होना जरूरी हैं.
दूसरा तरीका Factory Reset से:
इस तरीके का इस्तेमाल करने के पूर्व इस बात का ध्यान रहे कि ये आपके फोन का सभी डाटा जैसे फोटो, विडियो, फाइल्स और कॉन्टेक्ट्स इत्यादी डिलीट कर देगा. यदि आपको इससे कोई परेशानी नहीं हैं तो ही इस तरीके को आजमाए. इसके लिए आप अपने फोन की वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ कुछ सेकंड्स के लिए दबाए रखे. इससे रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा. अब आप ‘Yes, delete all user data’ सेलेक्ट करे. ऐसा करने से आपका फोन रीस्टार्ट होने लगेगा और फिर अनलॉक हो जाएगा. हालाँकि जैसा हमने आपको बताया ये फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और उसे दुबारा लाया भी नहीं जा सकता हैं. शार्ट में कहे तो ये फोन अंदर से वैसा ही दिखेगा जैसा आप ने पहली बार खरीदते समय देखा था.
तीसरा तरीका Device Manager से:
इस तरीके को सिर्फ वही एंड्रॉयड यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके फोन में पहले से एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर ऐक्टिव है. इस तरीके से फोन अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आप से आपका गूगल अकाउंट का यूजर नेम और पासवार्ड पूछा जाएगा. इससे लॉगिन करने के बाद आप ‘Erase’ पर क्लिक करें. यह आपके फोन को फैक्ट्री रिसेट कर देगा. बाद में आप दोबारा पासवार्ड सेट कर सकते हैं. हालंकि इस तरीके से भी आपका सभी डाटा डिलीट हो जाएगा.
चौथा तरीका Voice Assistant से:
यदि आप ने अपने फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से एक्टिव कर रखा हैं तो आप बड़ी आसानी से अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं. ध्यान रहे इस आप्शन को इस्तेमाल करने के पूर्व आपकी वॉइस (आवाज़) ‘Unlock with Voice’ आप्शन में रिकॉर्ड होनी चाहिए. यदि आप ऐसा पहले कर चुके हैं तो अपने फोन को बस ‘OK Google’ बोलकर ही अनलॉक कर सकते हैं.