पुलिसवाले ने बाढ़ में फंसी बच्ची को ‘वासुदेव’ बन बचाया, देखे दिल छू लेने वाला Video
गुजरात के वड़ोदरा में पिछले कुछ दिनों से हुई जोरदार बारिश की वजह से वहां कई इलाको में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इन इलाकों में गले तक का पानी भर आया हैं. ऐसे में कई लोगो को अपना घर छोड़ वहां से जाना पड़ा. इस काम में राहत और बचाव दल ने भी हिस्सा लिया और लोगो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने में मदद की. इन सबके बीच बाढ़ में 1 महीने की बच्ची भी फंसी हुई थी. चुकी पानी गले तक था इसलिए बच्ची को गोद में उठाकर ले जाना भी संभव नहीं था. इए में एक सब-इंस्पेक्टर फ़रिश्ता बनकर आया और उसने ‘वासुदेव’ की स्टाइल में बच्ची को टोकरी में लेटाया और उस टोकरी को सिर पर रख पानी से होता हुआ सुरक्षित स्थान पर ले आया.
अब इस पूरी घटना का विडियो इंटरनेट पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. जानकारी के मुताबिक ये घटना विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के पास देवपुरा सेटलमेंट के नजदीक की हैं. यहां बढ़ की वजह से लगभग 70 फैमिली फंसी हुई थी. इनकी मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया था. इस दौरान जिस सब-इंस्पेक्टर ने बच्ची को वासुदेव बन बचाया उसका नाम जीके चावड़ा हैं. सब-इंस्पेक्टर चावड़ा बाढ़ के पानी के बीच सिर पर टोकरी और उसमे बच्ची लेकर ठीक वैसे ही निकले जैसे वासुदेव युमना नदी के बीच बालकृष्ण को लेकर निकले थे.
जब सभी परिवारों को बचाने का काम चल रहा था तो बचाव दल ने एक रस्सी बाँध दी थी. इसके सहारे वे लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल रहे थे. हालाँकि 1 माह की बच्ची वाला परिवार थोड़ा डरा हुआ था. वे इतनी छोटी सी बच्ची को पानी से होकर जाने का रिस्क नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में सब इंस्पेक्टर चावड़ा ने बच्ची को एक कंबल में लपेटा और प्लास्टिक की एक टोकरी में लेता कर, टोकरी सिर पर रख ली. इसके बाद वो कंघे तक के पानी में से होकर बच्ची को ले गए.
चावड़ा की इस सूझबुझ की हर कोई तारीफ़ कर रहा हैं. उन्होंने ऐसे मुश्किल हालातों में भी सही और उचित निर्णय लिया. बताया जा रहा हैं कि उस इलाके में लगातार पानी का स्तर बढ़ता ही चला जा रहा था. ऐसे में यदि चावड़ा अपनी सूझ बुझ से समय रहते बच्ची को नहीं निकलते तो शायद कोई अनहोनी भी हो सकती थी. उधर सोशल मीडिया पर जब ये विडियो वायरल हुआ तो लोग भी इस सब इंस्पेक्टर की तारीफों के पूल बाँधने लग गए. हर किसी को उनकी ये सोच पसंद आई. बरहाल आप भी इस वायरल और दिल छू लेने वाले विडियो को यहाँ देख सकते हैं.
देखे विडियो:
Video clip of rescue operation of baby of 45 days by cop Govind Chavda pic.twitter.com/vOgj3Fe6lv
— Dr. Shamsher Singh IPS (@Shamsher_IPS) August 1, 2019
यदि आपको विडियो पसंद आया तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करना ना भूले. इन दिनों बारिश का मौसम काफी उफान मार रहा हैं. असम से लेकर मुंबई तक लोग इस भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों से परेशान हैं. इस वजह से जन जीवन भी अस्तव्यस्त हो गया हैं. कई लोग घयल हुए तो कईयों की जान गई. इसलिए आप भी इस मौसम में सावधान रहे.