Politics

डूबता जहाज, अब बीता हुआ कल है कांग्रेस!

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीति गर्मायी हुई है. खासतौर से उत्तर-प्रदेश और पंजाब इन दिनों चुनावी सूरमाओं के लिए रण बने हुए हैं. शुक्रवार को जालंधर में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बेहद तीखा हमला किया है. लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद संभवतः पहली बार मोदी ने कांग्रेस पर ऐसा हमला बोला है. उन्होनें कहा कि सत्ता के लिए कांग्रेस ‘कुछ भी दे दो’ की स्थिति में पहुंच गई है और बिना उसूलों की यह पार्टी अब आखिरी सांसें गिन रही है. उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी इतिहास के पन्नों में समा गयी है.

प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ‘केंद्र में हमारी सरकार बनते ही हम फसल बीमा नीति लेकर आये। आज देश का किसान कृषि बीमा का पहली बार लाभार्थी हुआ है। कुछ भी हो, प्राकृतिक आपदा हो, ओले पड़ें, बारिश हो जाये, कीड़े लग जाये, अगर फसल का नुकसान होता है तो मेरे किसानों को उनका मुआजवा मिल जाएगा। ऐसी नीति हमने बनायी है।’

विपक्षी पार्टियों पर लगाया पंजाब की छवि खराब करने का आरोप :

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “देश की सेना को पंजाब के वीरों, उनके त्याग, बलिदान व अनुशासन के कारण जाना जाता है, लेकिन आज उसी राज्य के लोगों को बदनाम किया जा रहा है. निजी स्वार्थ के कारण पंजाब की आन-बान और शान का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है. क्या राजनीति इतनी नीचे चली जाएगी?”

पीएम मोदी ने कहा, “राजनीति अपनी जगह पर है, पर जिन्होंने देश-दुनिया में पंजाब के वीरों की छवि खराब करने की कोशिश की, उसका पंजाब के लोगों को जवाब देना है.” उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों को पंजाब के गौरव के वास्ते, पंजाब की आन-बान और शान के वास्ते जवाब दें, ताकि कोई पंजाब की तरफ गलत निगाह से न देख सके.”

नोटबंदी पर भी बोले पीएम मोदी :

जालंधर रैली में नोटबंदी पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने इसे देशहित में उठाया गया कदम बताया और कहा, ‘2014 से पहले अखबारों में खबरें आती थीं कितनी गया, अब खबर आती है कितना आया।’ उन्होंने कहा, तब कोयला घोटाला, 2जी, कॉमनवेल्थ के नाम पर लूट होती थी और अब नोटबंदी के बाद काली कमाई वालों की धरपकड़ होने से पैसा मिलने की खबरें आती थीं। यहां उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी से कुछ की 70 साल की कमाई डूब गई।’

बादल की प्रशंसा की :

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद की प्रसंशा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘जब मैं पार्टी के प्रभारी के रूप में यहां आया था तब बादल की उंगली पकड़ कर चलता था। प्रधानमंत्री बनने के बाद जितनी बार भी मेरी उनकी मुलाकात हुई है हर वक्त उन्होंने किसान, गांव और गरीब की ही चर्चा की है। यह दिन रात उनके दिमाग में है और उनके लिए कुछ करने का इरादा भी बादल साहब के पास है।’  उन्होने कहा, ‘मैंने एक सपना संजोया है कि 2022 तक देश के हर गरीब के पास मकान होना चाहिए और इसके लिए भी आपके सहयोग की आवश्यकता होगी। इसलिए आप सब अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर राज्य में इतिहास रचते हुए फिर से बादल साहब की सरकार बनायें।’

Back to top button