कभी खराब लुक के कारण ये एक्टर हो गए थे रिजेक्ट, आज कर रहे हैं बॉलीवुड पर राज
बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिनके लुक और स्टाइल पर दुनिया भर की लड़कियां मरती हैं लेकिन एक समय था जब वे दिखने में अच्छे नही थे और फिल्मों में भी उन्हें एक नहीं कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। आज भले ही उनकी फिल्में करोड़ों और अरबों की कमाई करती है लेकिन कभी उन्हें देखकर फिल्म मेकर्स ने कहा था कि इनकी फिल्में कैसे चल सकती है। कभी खराब लुक के कारण ये एक्टर हो गए थे रिजेक्ट, आज उनके पास रुपया और संपत्ति के सात ही बहुत सारा नेम भी है।
कभी खराब लुक के कारण ये एक्टर हो गए थे रिजेक्ट
सलमान खान
बॉलीवुड के सबसे दबंग अभिनेता सलमान खान भी शुरुआती दिनों में इतने दुबले पतले कि शरीर की वजह से इन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं। फिल्म बीवी हो तो ऐसी में तो इन्हें किसी ने देखा तक नहीं। मगर इसके बावजूद उन्होने मैंने प्यार किया (1989) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। इसके बाद सलमान खान ने हम आपके हैं कौन, जुड़वा, वॉन्टेड, बॉडीगार्ड, रेडी, दबंग जैसी ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में दीं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को उनकी टांगों की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें जैसे-तैसे सात हिंदुस्तानी (1969) फिल्म मिली। इसके बाद तो सुपरहिट फिल्मों की लाइऩ लग गई और मर्द, शराबी, शहंशाह, मुकद्दर का सिकंदर, त्रिशूल, परवरिश, अमर अकबर एंथोनी जैसी ना जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे डालीं। 75 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन आज भी सक्रिय हैं।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार को भी शुरुआती दिनों में कई रिजेक्शन झेलना पड़ा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके शुरुआती समय में माधुरी दीक्षित जूही चावला करिश्मा जैसी बड़ी अभिनेत्रियों ने इनके साथ काम करने से मना कर दिया था। मगर साल 1993 में फिल्म छोटा सा रोल करने के बाद उनको बड़ी-बड़ी से मिलना शुरु हुईं और आज इनके खाते में तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी, खतरों के खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, दिल तो पागल है, बेबी, हे बेबी, रुस्तम, हॉलीडे, पैडमैन और केसरी जैसी सफल फिल्में हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को भी शुरुआती दिनों में काफी रिजेक्शन झेलन पड़ा था। हीरो बनने की चाह में शाहरुख को अपने शुरुआती समय में विलेन बनकर पर्दे पर आना पड़ा जो डर और बाजीगर जैसी सुपरहिट फिल्में हैं। इसके बाद शाहरुख ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, कोयला, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना, ओम शांति ओम, माई नेम इज खान, डॉन, डॉन-2, जब तक है जान और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
अजय देवगन
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन एक जमाने में बॉलीवुड में बहुत ही दुबले पतले हुआ करते थे। जब इन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था तब फिलम मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। साल 1991 में अजय ने फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने दिलवाले, जान, इतिहास, दिलजले, विजयपथ, संग्राम, सुहाग, हकीकत, इश्क, गुंडाराज, गंगाजल, टोटल धमाल, सिंघम, सिंघम-2, गोलमाल सीरीज जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं।