अक्षय ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया 2 Cr का दान, बोले- मैं सिर्फ ट्विटर पर ‘SO SAD’ नहीं लिखता
बॉलीवुड सितारों का कुछ भी करना ज्यादा पॉपुलर रहता है और कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्हें फिल्मों में के अलावा देशभक्ति करना भी पसंद है। उन एक्टर्स में एक है अक्षय कुमार जिन्होंने आज तक ना जाने कितने लोगों को दान दिया है और वे आम लोगों की परेशानियों को दिल से महसूस करने लगते हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें खिलाड़ी कुमार कहते हैं क्योकि वे आम लोगों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हाल ही में अक्षय ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया 2 Cr का दान, इसके बारे में उनका क्या कहना है चलिए बताते हैं।
अक्षय ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया 2 Cr का दान
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार ने बाढ़ से परेशान असम के लोगों की मदद के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क के रेस्क्यू ऑपरेशन्स को 2 करोड़ रुपये दान में दिये हैं। इस बात का खुलासा उनकी आने वाली फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर लॉन्च के समय एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल से हुआ। उन्होने अक्षय के इंसानों के साथ-साथ जानवरों के भी भले के बारे में सोचने की तारीफ के पुल बांधे। मिशन मंगल की ट्रेलर लॉन्च में जब अक्षय से उनकी इस डोनेशन को लेकर सवाल किया गया तो अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैम, मेरे पास बहुत सारा पैसा है.” इसके बाद गंभीर होते हुए अक्षय ने कहा, “मैंने परसों एक फोटो देखी, जिसमें एक औरत अपने बच्चे को लेकर पानी से निकल रही थी. मैं इस बात के लिए खुद को लकी समझता हूं कि हमारे साथ ऐसा नहीं हो रहा. जब मैंने वो फोटो देखी तो दिमाग में आया कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। अगर ये कभी मेरी बीवी और बेटी के साथ भी हुआ तो मैं क्या फील करूंगा।”
Absolutely heartbreaking to know about the devastation by floods in Assam.All affected, humans or animals,deserve support in this hour of crisis.I’d like to donate 1cr each to the CM Relief Fund & for Kaziranga Park rescue.Appealing to all to contribute @CMOfficeAssam @kaziranga_
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 17, 2019
अक्षय ने बताया कि कैसे छाती भर पानी में वो महिला अपने बच्चे को कंधे पर लेकर जा रही थी वो देखकर मैं हैरान रह गया। अक्षय ने कहा कि वे सिर्फ बाढ़ के बारे में ट्वीट ही नहीं करना चाहते, बल्कि जितनी हो सके उतनी मदद करना चाहते हैं। अक्षय ने फिल्म के इवेंट पर आए मीडिया के लोगों को भी ट्विटर पर अपनी एकजुटता दिखाने की बजाय योगदान करने के लिए कहा है। अक्षय ने आगे कहा, “मुझे सिर्फ रियेक्ट नहीं करनी और ‘सो सैड’ ट्वीट नहीं करना है। मैं आप सब से दरख्वास्त करता हूं कि ये मत डालो बस कुछ करो. चाहे वो एक चवन्नी हो, हजार हो 25 लाख हो या फिर 25 करोड़, जितना हो सके उन जरूरतमंदों को दान करो। इसके बारे ट्वीट करना और सो सैड, गॉड ब्लेस एवरीवन कहना बंद करो. इसके बारे में असल में आगे बढ़कर कुछ करो।”
इस टीम के साथ कर रहे हैं मिशन मंगल
अब अगर अक्षय के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म मिशन मंगल में नजर आएंगे, जो कि 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसके साथ ही एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगा. देखते हैं किसे बढ़ियां ओपनिंग मिलती है या कौन सी धड़ाम होगी।