मां बनने के बाद समीरा रेड्डी ने शेयर किया अनुभव, कहा- ‘टांके दुखते हैं, लेकिन बेबी के लिए…’
लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाने वाली समीरा रेड्डी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। नन्ही परी के आने की वजह से समीरा रेड्डी काफी ज्यादा खुशी हैं। अपनी खुशी का इजहार करते हुए समीरा रेड्डी ने प्रेगनेंसी के अनुभवों को इंस्टाग्राम पर सांझा किया है। जी हां, समीरा रेड्डी ने कुछ दिन पहले ही एक बेबी को जन्म दिया, जिसका इंतजार वे पिछले नौ महीने से बेसब्री से कर रही थी। इतना ही नहीं, समीरा रेड्डी ने रिकवरी के ठीक बाद ही अपने फैंस से अपना अनुभव सांझा किया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी भले ही इन दिनों पर्दे पर नज़र नहीं आती है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से ज़रूर कनेक्ट रहती हैं। समीरा रेड्डी अपने फैंस के साथ ईमानदारी का रिश्ता निभाती हैं और जो वादा करती हैं, उसे भी पूरा करती हैं। इसी सिलसिले में समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने आपसे वादा किया था कि मैं अपनी प्रेगनेंसी की जर्नी सांझा करुंगी, तो डिलीवरी के पांचवे दिन बाद ही मैं आपसे अपना अनुभव सांझा कर रही हूं। बता दें कि समीरा रेड्डी ने इसके लिए एक लंबा चौड़ा सा पोस्ट लिखा है।
बेटी पाकर बहुत ज्यादा खुश हूं- समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी ने अपनी प्रेगनेंसी जर्नी के बारे में बात करते हुए लिखा कि बेटी पाकर काफी ज्यादा खुश हूं, लेकिन हार्मोनल बदलाव की वजह से कुछ ठीक नहीं लग रहा है। समीरा रेड्डी ने कहा कि हार्मोनल बदलाव जल्दी ही संतुलन में आ जाएंगे और फिर सब कुछ ठीक लगने लगा, लेकिन फिलहाल जो टांके लगे हैं, वे काफी ज्यादा दुख रहे हैं। इस दौरान समीरा रेड्डी ने अपनी प्रेगनेंसी की पूरी बातें लिखी हैं, जिससे हर महिला गुजरती है।
शरीर जवाब देना बंद कर देता है- समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी ने कहा कि किसी के लिए भी यह आसान नहीं होता है, क्योंकि आपके शरीर में कई टांके लगे होते हैं, जोकि काफी ज्यादा दुखते हैं। समीरा ने आगे लिखा कि कोई भी आपको उन रातों के लिए तैयार नहीं कर सकता है, जब आपको पूरी रात बच्चे को दूध पिलाना होता है। इस दौरान शरीर पूरी तरह से थक जाता है, लेकिन हम हार नहीं मानते हैं। समीरा ने आगे लिखा कि आपके पेट पर सूजन होती है, लेकिन यह वक्त के साथ खत्म हो जाती है।
2014 में अक्षय वर्दे से की थी शादी
समीरा रेड्डी ने दो साल की डेटिंग के बाद अक्षय वर्दे से साल 2014 में शादी की थी। समीरा और अक्षय की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद ही दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। बता दें कि समीरा रेड्डी ने अपने प्रेगनेंसी टाइम को काफी ज्यादा एंज्वॉय किया था, जिसकी वजह से उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।