बेहद हैरान करने वाले हैं इन फिल्मी सितारों के बच्चों के नाम, नंबर 3 के बेटे का नाम है सबसे अजीब
बॉलीवुड सितारे आये दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वह चाहे कुछ भी करें उनकी छोटी-छोटी बात बड़ी हैडलाइन बनकर सामने आती है. वह अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. हर फैन जानना चाहता है कि उनका पसंदीदा सितारा अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करता है और कैसे रहता है. आजकल अजीबोगरीब नाम का फैशन है. आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों का यूनिक नाम रखना चाहते हैं. यूनिक नाम रखने के चक्कर में कभी-कभी वह ऐसे नाम रख देते हैं जिन्हें सुनकर हंसी छूट जाती है. वहीं, कुछ नाम वाकई इतने अच्छे होते हैं कि लोग नामा को भी कॉपी करने लग जाते हैं. भारत में लोग बॉलीवुड स्टार्स को बहुत फॉलो करते हैं. ऐसे में वह उनके बच्चों के नाम को भी फॉलो करते हैं. ऐसे में कुछ स्टार किड्स इतने फेमस हैं जिनके नाम को दुनिया जानती है. वहीं, कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जिनके नाम बहुत कम लोगों को पता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही ज्यादा अजीब हैं.
काजोल
बेटे का नाम- युग
बेटी का नाम- न्यासा
रानी मुखर्जी
बेटी का नाम- अदिरा
आयशा टाकिया
बेटे का नाम- मिकाइल
शिल्पा शेट्टी
बेटे का नाम- विआन
फरहान अख्तर
बेटियों के नाम- अकीरा, शाक्या
करिश्मा कपूर
बेटे का नाम- किआन
बेटी का नाम- समायरा
सोनू निगम
बेटे का नाम- निवान
अरशद वारसी
बेटे का नाम- जेके निदान
बेटी का नाम- जेनी जो
पढ़ें करीना की शादी में सैफ ने करिश्मा को दिया था ये गिफ्ट, ‘लोलो’ ने आज भी रखा है संभालकर
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.