जोक्स: Gf रोमांटिक होकर Bf से कहती है, Gf- अगर हमारी शादी होती है तो तुम सिगरेट पीना छोड़ देना
हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
रमेश को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिल गई!
एक महिला ने फोन किया- Hello, मेरे घर पर आग लगी है,
आप जल्दी से आ जाइये
रमेश- क्या आपने पानी डाला?
महिला- हां, फिर भी आग बुझी ही नहीं
रमेश- पगली, फिर हम वहां आकर क्या करेंगे? हम भी तो पानी ही डालेंगे ना!
शादी की अगली सुबह पत्नी अपनी सास से बोली
बहु- मां जी हमारी नई-नई शादी हुई है, मेरा दिल नहीं लग रहा है
पप्पू की मां (पप्पू से)- सुनो, आज इसे किसी महंगी जगह घुमाने ले जाओ
पप्पू- ठीक है, तैयार हो जाओ
पत्नी- वैसे कहां चल रहे है हम?
पप्पू- पहले पेट्रोल पंप चलेंगे, फिर गैस एजेंसी
और वहां से सब्जी मंड़ी
पप्पू रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और
एक पास बैठे मुर्गे को खिला रहा था…
छोटू- ये क्या कर रहा है?
पप्पू- चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं
एक आदमी चिकन खरीदने पहुंचा और दुकानदार से
बोला, “भाई साहब, एक किलो चिकन देना”
इतने में मुर्गा बोला….
“भाई साहब, खुल्ले हैं तभी कटवाना मुझे, कहीं 500-1000 के चक्कर
में मरवा दो”
एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था..
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया…
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला, “साले भूख नहीं है,
वर्ना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है”
एक दफा पप्पू ने बैंक से लोन लेकर कार खरीदी.
लेकिन बैंक का लोन वापस नहीं कर सका तो बैंक वालों ने कार ले ली.
पप्पू- अगर पहले पता होता तो शादी भी बैंक से लोन लेकर करता
टीचर बच्चों को महाभारत पढ़ाते हुए..
टीचर- कंस ने सुना कि देवकी की आठवां पुत्र उसे मार देगा तो
उसने देवकी और वासुदेव को जेल में डाल दिया.
पहला बच्चा हुआ..कंस ने मार दिया
दूसरा…मार दिया
तीसरा भी, चौथा भी…आठवां
इतने में पप्पू बोला- सर एक मिनट
टीचर- क्या बात है?
पप्पू- अगर कंस को पता था कि देवकी और वासुदेव का आठवां
बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में बंद क्यों किया?
टीचर बेहोश…
पढ़ें जोक्स: पत्नी गुस्से में पति से, पत्नी- मैं पूछती हूं कि आपने घर में ऐसा चोर नौकर क्यों रखा है?
दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.