Sacred Games 2: रिलीज हुआ दूसरे सीजन का ट्रेलर, अब खुलेगा 25 दिनों का राज
नेटफ्लिक्स के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है, बता दें कि हिंदी सिनेमा में सेक्रेड गेम्स सीरीज के बाद से इंडिया में भी नेटफ्लिक्स का बोलबाला हो गया है। इस वेब सीरीज को लोगों ने खासा पसंद किया। सीरीज के अंदर अभिनय करने वाले सभी अभिनेताओं और कहानी ने लोगों को काफी रोमांचित किया। इसकी कहानी सस्पेंस से भरी थी। जिसके बाद से लोग इस सीरीज के सेकेंड सीजन आने का इंतजार कर रहे है। तो अब सेक्रेड गेम्स के फैंस के लिए खुशखबरी है।
जी हां बता दें की नेटफ्लिक्स के पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 का इंतजार खत्म हो गया है। वेब सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पहले सीजन को मिलने वाले बेहतरीन रेस्पांस को देखते हुए इसके दूसरे सीजन को लेकर के दर्शक काफी एक्साइडेट थे। बात करें सेक्रेड गेम के दूसरे सीजन के ट्रेलर की तो इसे देखने से साफ जाहिर है कि पहले सीजन की तरह इस बार भी वेब सीरीज में खूब खून खराबा देखने को मिलने वाला है। नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए बताया कि दूसरे सीजन का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा। बता दें कि पहले इस वेब सीरीज का प्रीमियर जुलाई महीने में होना था लेकिन मेकर्स ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी थी और उसे अगस्त कर दिया था।
जहां सेक्रेड गेम के पहले सीजन में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा था वहीं अब सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में दो नए चेहरों की भी एंट्री हुई है। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन के अलावा इस बार इस सीरीज में आपको कल्कि केकला और रणवीर शौरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में इंस्पेक्टर सरताज सिंह बने सैफ अली खान मुंबई अंडरवर्ल्ड के शातिर अपराधी गणेश गायतोंडे को पकड़ने की फिराक में रहते हैं।
दरअसल गणेश गायतोंडे, सरताज सिंह को फोन करके मुंबई को बचाने के लिए सिर्फ 25 दिन का समय बचा है। ऐसा कह कर वो अपनी बात शुरू करता है और इसी दौरान एक छोटे से गुंडे से गायतोंडे बनने तक की पूरी कहानी दिखाई जाती है। इसी तरह पहले सीजन में त्रिवेदी एक ऐसी पहेली था जिसे कोई बूझ नहीं पाया। गणेश गायतोंडे के इस फोन के बाद पूरे देश में हलचल मचती है। सरताज और गणेश के बीच चूहा-बिल्ली का खेल शुरू होता है जिसमें सरताज की मदद रॉ की अफसर अंजली माथुर यानी राधिका आप्टे करती है। लेकिन पहले ही सीजन में उनकी मौत हो जाती है।
वहीं बात करे दूसरे सीजन की तो इसमें पंकज त्रिपाठी का किरदार इस सीजन में फोकस में रहेगा, इसी के साथ गणेश गायतोंडे का अतीत भी सीरीज की कहानी में लौटता रहेगा। इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है। अब देखना होगा कि जिस सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार दर्शक इतनी बेसब्री से कर रहे थे वो दर्शकों को कितनी पसंद आती है।