क्रिकेट जगत के ये दिग्गज खिलाड़ी फिल्मों में भी आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, नंबर 6 तो है बेहतरीन अभिनेता
इन दिनों क्रिकेट का जुनून लोगों के सर चढ़ के बोल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रही है। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
अब बात करें क्रिकेट प्लेयर्स की तो क्रिकेट फील्ड पर तो कई प्लेयर्स ने चौकों-छक्कों से फैंस का दिल जीता है, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ क्रिकेट के ग्राउंड पर ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। बता दें कि टीम इंडिया के बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी अभिनय कर रहे हैं। इस लिस्ट में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में।
अनिल कुंबले
टीम इंडिया के फार्मर दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भी भारतीय सिनेमा में अपना हुनर आजमा चुके हैं। बता दें कि अनुपम खेर और मंदिरा बेदी अभिनीत फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में नजर आ चुके हैं।
अजय ज़डेजा
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय जडेजा भी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। बता दें कि अजय जडेजा खेल और पल-पल दिल के साथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आए थे।
ब्रेट ली
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी इस मामले में किसी से पीछे नही हैं। बता दें कि ब्रेट ली ने साल 2018 में इंडो-ऑस्ट्रेलियन मूवी ‘अनइंडियन’ में नजर आ चुके हैं। बता दें कि ब्रेट ली ने सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि गायन में भी अपना हुनर आजमाया है। ब्रेट ली भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले के साथ एक गाना ‘क्या तुम मेरे हो’ भी रिकॉर्ड कर चुके हैं। दरअसल इससे पहले ब्रेट ली एक रॉक बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के सदस्य भी रह चुके थे।
संदीप पाटिल
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक संदीप पाटिल भी अभिनय के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा चुके हैं। बता दें कि संदीप पाटिल एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के साथ ‘कभी अजनबी थे’ फिल्म में साथ में नजर आए थे।
विनोद कांबली
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली भी बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। विनोद कांबली बॉलीवुड फिल्म अनर्श में संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ नजर आए थे।
मोहसिन खान
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहसिन खान लॉर्ड्स एक सफल क्रिकेटर होने के साथ एक सफल अभिनेता भी थे। बता दें कि मोहसिन ने जेपी दत्ता की फिल्म बटवारा से बॉलीवुड में डेब्यू करा था। मोहसिन ने फिल्म साथी, फतह, मैडम एक्स, लाट साहब, महांता और गुनहगार कौन जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। बता दें कि क्रिकेट जगत से बॉलीवुड में कदम रखने वालों में मोहसिन खान को सबसे सफल अभिनेता माना जाता है। मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय संग शादी की थी।
सुनील गावस्कर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी एक मराठी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का नाम ‘सावली प्रेमाची’ था। इसके अलावा वह नसीरुद्दीन शाह की अभिनीत बॉलीवुड मूवी ‘मालामाल’ में भी वो कैमियो रोल में नजर आए थे।