पाकिस्तान की महिला एंकर ने APPLE कंपनी को समझा ‘सेब’, तो यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक
बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक तेज़ी से उड़ाया जा रहा है। कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, तो कभी पाक क्रिकेटर और अब तो पाकिस्तान के पत्रकार भी इसी कड़ी में शामिल हो चुके हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तानी की एक महिला पत्रकार का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिसकी वजह सिर्फ एक वीडियो है। इतना ही नहीं, इस वीडियो को पाकिस्तान की एक अन्य महिला पत्रकार ने शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
सोशल मीडिया पर आए दिन कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक उड़ाया जाता है, तो कभी उनके क्रिकेटरों के ट्वीट की गलतियों का मजाक उड़ता है, लेकिन इस बार तो पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं, महिला पत्रकार ने लाइव डिबेट में ही ऐसी गलती कर दी, जिससे पूरे पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ा। हालांकि, वायरल हुआ वीडियो 4 जून का है, लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इसे अब ट्विटर पर शेयर किया है।
एप्पल कंपनी को सेब समझा
वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार अर्थव्यवस्था पर विशेषज्ञ के साथ चर्चा कर रही है, जिसमें विशेषज्ञ उसे एप्पल कंपनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बिजनेस करना है, तो एप्पल कंपनी की तरह करें, क्योंकि उनका टर्नओवर भी पाकिस्तान के बजट से ज्यादा है। इस वीडियो को पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद इसे लेकर खूब मीम्स बनने लगे। दरअसल, डिबेट में महिला पत्रकार एप्पल कंपनी को सेब समझ लेती है और उसी पर ही अपना कार्यक्रम आगे चलाने लगती है।
तो इसीलिए बन रहा है मजाक
Apple business and types of apple, just some regular tv shows in Pakistan.. pic.twitter.com/3Sr7IBl7ns
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) July 4, 2019
लाइव डिबेट में जब विशेषज्ञ एप्पल कंपनी का उदाहरण देते हुए अर्थव्यवस्था को समझा रहे थे, तभी एंकर ने कहा कि मैंने भी सुना है कि तरह तरह के सेब का काफी बड़ा कारोबार होता है। एंकर की यह बात सुनकर विशेषज्ञ उसे लाइव शो में ही ठीक कराने लगता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और फिर उसका मजाक बनने लगा। जिस महिला पत्रकार ने इस वीडियो को शेयर किया है, उन्होंने भी कैप्शन में लिखा है कि पाकिस्तान के चैनल पर रोज़ाना इसी तरह के शो चलते हैं। मतलब साफ है कि एंकर ने एप्पल कंपनी को सेब समझ लिया।
यूं उड़ रहा है ट्विटर पर मजाक
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि कहते हैं रोजाना एक सेब आपको डॉक्टर से दूर रखता है लेकिन ये नहीं कहा कि सेब आपको मनोचिकित्सक से भी दूर रखता है। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इस आदमी की दात देनी चाहिए, जो कि एंकर की बात सुनकर हंसा नहीं और अपना धैर्य बनाए रखा। बता दें कि एक यूजर ने कहा कि महिला एंकर ग्रोसरी के बारे में सोच रही होगी। इस तरह से ट्विटर पर पाकिस्तान की यह महिला पत्रकार जमकर ट्रोल होने लगी है।