फिल्म ‘कलंक’ को लेकर दिया वरूण धवन ने दिया बयान बोले, फिल्म चलने लायक थी ही नहीं तो क्या…
बॉलीवुड के जाने-माने डॉयरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म कलंक अप्रैल महीने में रिलीज हुई है। फिल्म कलंक से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी साथ ही एक मल्टी स्टारर फिल्म होने की वजह से लोग इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। इस फिल्म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। रिलीज से पहले इसका ट्रेलर देखकर और गानें सुनकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित थे, लेकिन जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो ये बुरी तरह से फ्लॉप हुई।
फिल्म कलंक के फ्लॉप होने के बाद वरूण धवन ने फिल्म को लेकर के कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो शायद करण जौहर को पसंद ना आए। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक वरुण धवन ने कहा है कि ‘दर्शकों को कलंक पसंद नहीं आई और यह मेरे लिए एक सीख है। मुझे इस चीज ने प्रभावित किया है। ये फिल्म चलने लायक ही नहीं थी क्योंकि दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई। बात सीधी है कि अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी तो चलेगी वरना नहीं चलेगी।’
वरुण धवन ने आगे कहा कि, ‘कलंक की फ्लॉप से मैंने सीखा है। बहुत बार कुछ चीजें ठीक से काम नहीं करती हैं और सब कुछ गलत हो जाता है। यह पहली बार है जब मैं एक असफलता से गुजरा हूं और इसको मैंने महसूस किया है। अगर महसूस नहीं हुआ होता तो इसका मतलब ये होता कि मुझे अपनी फिल्मों से ही प्यार नहीं है। मुझे मौत की लकीर तक अपनी फिल्मों से प्यार है।’
बता दें कि फिल्म के एक्टर होते हुए भी वरूण का ऐसा बयान कि फिल्म चलने के लायक ही नहीं थी, ये सुनकर करण जौहर को काफी बुरा लग सकता है। हालांकि वो इस बात पर कैसे रिएक्ट करते हैं ये तो आगे पता लगेगा। बता दें कि यह फिल्म अपने बजट जितनी भी कमाई नहीं कर पाई थी। फिल्म के इस तरह से फ्लॉप होने पर करण जौहर ने बयान देते हुए इस फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी खुद पर ली थी।
हालांकि फिल्म में दर्शकों को वरूण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। वहीं फिल्म के हर किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म फ्लॉप हो गई। वहीं बात करें वरूण धवन के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वरूण अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रृद्धा कपूर नजर आएंगी। वहीं हाल ही में वरुण धवन को शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि के लिए भी फाइनल किया गया है।
बता दें कि अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों वरूण अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चाओं में हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने वाले हैं। और उनकी पिता ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक ना तो वरूण और ना ही उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा हुई है।