सलमान खान की फिल्में अब 100 करोड़ से कम का कारोबार करती ही नहीं है ये उनका चार्म है या फॉर्मूला
बॉलीवुड में जिस फिल्म ने 100 करोड़ कमाए उसी फिल्म को हिट माना जाता है लेकिन ये आंकड़ा फिल्म के बजट पर निर्भर करता है. अगर फिल्म का बजट 50 करोड़ तक है तो 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म सफल मानी जाती है. मगर सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया और इंडस्ट्री ने भी मान लिया कि सलमान खान ही हैं बॉलीवुड के असली बॉक्स-ऑफिस किंग, इन्होंने 14 फिल्मों में अरबों-खरबों कमाए हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
सलमान खान ही हैं बॉलीवुड के असली बॉक्स-ऑफिस किंग
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे हैं और पिछले 10 सालों में सलमान खान की फिल्मों ने बॉलीवुड की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं. पिछले दशक में सलमान खान की फिल्मों ने 2727 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. भले 2018-19 का समय सलमान के लिए खराब दौर रहा है लेकिन अब फिर भारत ने सलमान की वो धाक वापस कर दी है और रास्ते में दबंग-3, इंशाअल्लाह और किक-2 भी है. तो चलिए बताते हैं सलमान की पिछली कुछ फिल्मों की कमाई..
दबंग (2010)
साल 2010 में सलमान की फिल्म दबंग रिलीज हुई और इसी के साथ सलमान के अच्छे दिन भी शुरु हुए. सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला किरदार सबको भा गया. फिल्म को इतना पसंद किया गया कि अब उसकी तीसरी किश्त आने वाली है. पहले पार्ट ने करीब 138.88 करोड़ का बिजनेस किया था.
बॉडीगार्ड (2011)
साल 2011 में सलमान की फिल्म रेडी आई और फिल्म ने 120 करोड़ का बिजनेस किया था 120 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसी साल ईद पर सलमान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉडीगार्ड रिलीज हुई, जिसने 142 करोड़ का बिजनेस किया. इन दोनों फिल्मों ने करीब 262 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
एक था टाइगर (2012)
साल 2012 में सलमान खान ने कटरीना के साथ लंबे अरसे के साथ फिल्म की. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म ने करीब 198 करोड़ का बिजनेस किया था और इसी साल सलमान की फिल्म दबंग-2 भी रिलीज हुई थी जिसने 158.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
किक (2014)
साल 2013 में सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई क्योंकि जय हो की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर साल 2014 में रिलीज की गई. मगर फिल्म ने खास कमाल नहीं दिखाया, हालांकि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब रही और इसने 111 करोड़ का बिजनेस किया. इसी साल फिल्म किक भी रिलीज हुई और इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
बजरंगी भाईजान (2015)
साल 2015 में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 320.34 करोड़ कमाकर शानदार बिजनेस किया और इसी साल दीपावली पर रिलीज हुई फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने 207.40 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. सलमान की इन दोनों फिल्मों ने करीब 527.74 करोड़ का बिजनेस किया था.
सुल्तान (2016)
साल 2016 में सलमान बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान बनकर छा गए. निर्देशक अली अब्बास जफर और अनुष्का शर्मा के साथ बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म ने करीब 300.45 करोड़ का बिजनेस किया था.
ट्यूबलाइट (2017)
साल 2017 में फिल्म ट्यूबलाइट में 121 करोड़ का बिजनेस किया था जिससे सलमान को झटका तो लगा लेकिन इसी साल फिल्म टाईगर जिंदा है आ गई. फिल्म ने 339.16 करोड़ का कारोबार किया और दोनों फिल्मों का कॉन्ट्रीब्यूशन 460.41 करोड़ हो गया था.
रेस-3 (2018)
साल 2018 में फिल्म रेस-3 में पहली बार सलमान ने विलेन का किरदार निभाया. फिल्म ने 169 करोड़ कमाए, और सलमान ने तय कर लिया कि विलेन का किरदार वे कभी नहीं करेंगे.
भारत (2019)
साल 2019 में आई फिल्म भारत भी ईद पर आई और फिल्म अभी भी कमाई कर रही है. 7 दिनों में फिल्म ने 167.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया और जल्दी ही ये फिल्म 200 करोड़ में शामिल हो सकती है.