सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में फूट-फूटकर रोई थीं उनकी को-एक्ट्रेस, जानिए क्या थी वजह
बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान के कई किस्से सामने आते रहते हैं और इन दिनों वे अपनी फिल्म भारत को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई भारत दर्शकों के दिलों को न केवल छू रही है बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी करने में सफल हो रही है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म भारत के कुछ सीन ऐसे हैं जो तारीफ के काबिल फिल्माए गए गए हैं. दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और सलमान की एक्टिंग भी लोगों को पसंद आ रही है. अब इसी बीच हम आपको बताएंगे कि सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में फूट-फूटकर रोई थीं उनकी को-एक्ट्रेस, और वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘मैंने प्यार किया’ थी और हम एक्ट्रेस भाग्यश्री की बात करने जा रहे हैं.
सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में फूट-फूटकर रोई थीं उनकी को-एक्ट्रेस
साल 1989 में आई सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ से इन्हें लोगों की अटैंशन मिलनी शुरु हुई. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री को भी रातों रात लोकप्रियता मिली और वे सुपरहिट हीरोइन बन गई थीं. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जुड़े भाग्यश्री के ढेरों किस्से हैं जो अक्सर सलमान अपनी फिल्म के प्रमोशन के जरिए सुनाते रहते हैं. इस फिल्म का ‘कबूतर जा-जा’ गाना आज भी लोगों को पसंद आता है और इस गाने ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी.
ऐसा बताया जाता है कि इस गाने में सलमान खान को उनके साथ बाहों में भरने वाला एक सीन करना था और जैसी ही ये सीन शूट हुआ तो भाग्यश्री फूट-फूटकर रोने लगी थीं. इसके बाद सलमान खान घबरा गए और उन्होंने भाग्यश्री से पूछा कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया क्या.? सलमान खान की इस बात का जवाब अभिनेत्री ने ‘नहीं’ में दिया था. फिल्म का यह सीन शूट होने के बाद ‘मैंने प्यार किया’ के डायरेक्टर ने भाग्यश्री से रोने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह रुढ़ीवादी परिवार से हैं उनके परिवार ने आज तक चूड़ीदार से ज्यादा ड्रेस पहनने की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में किसी पराए आदमी के बाहों में भरने वाले सीन को करते हुए वे घबराकर रोने लगी थीं. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने अभिनेत्री को अपनी मर्जी से सीन करने की इजाजत दे दी थी. मगर भाग्यश्री ऐसे सीन के बारे में आज हंसती हैं.
आपको बता दें कि भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में पटवर्धन राजघराने में हुआ था. उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा माने जाते हैं और तीन बहनों में भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं. पहली फिल्म के बाद ही भाग्यश्री ने शादी का फैसला किया और बॉलीवुड में एक अजीब सी शर्त रख दी कि अगर कोई निर्देशक उनके अपोजिट उनके पति को लेता है तभी वे फिल्म में काम करेंगी. एक दो फिल्में की भी लेकिन वो फ्लॉप हो गईं और इसके बाद इन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं. पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से भाग्यश्री का स्टारडम चमक गया था और उनकी सलमान खान के साथ की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया.