अमंगल से बचना है तो मंगलवार को भूल कर भी न करें ये काम! संकट में आ सकता है घर-परिवार!
नई दिल्ली – मंगलवार हनुमान जी का प्रिय दिन है, तभी तो इस दिन उनकी विशेष पूजा – अर्चना की जाती है। ज्योतिष में भी मंगल ग्रह को सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाला ग्रह माना है। कालपुरुष सिद्धांत के मुताबिक मंगल ग्रह मनुष्य के रक्त मज्जा और हड्डियों पर प्रभाव डालता है। मंगल ग्रह ही रोग और विकारों का शमन कर लंबी आयु प्रदान करता है। यदि आपसे मंगलवार के दिन कुछ भुल हो जाए तो उसका भारी प्रभाव आपके घर-परिवार पर पड़ता है और अनचाहे संकटों का समना करना पड़ता है। लेकिन, यदि आप नीचे दी गई बातों को ध्यान में करते है तो आप पर मंगल का प्रभाव शुभ होगा और धन न सुख-शान्ति की प्राप्ति होगी। Hanuman Tuesday special puja.
मंगलवार के दिन क्या न करें –
- मंगलवार के दिन न तो नाख़ून काटे और न ही नेल-कटर का उपयोग न करें।
- मंगलवार के दिन भूल कर भी अपने बाल न काटे।
- मंगलवार को चक्कु, कैची जैसी धार वाली चीजें बिल्कुल न ख़रीदे।
- मंगलवार के दिन खाना बनाते समय रोटी या सब्जी को बिल्कुल भी जलने ना दे।
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मंगलवार को किसी भी प्रकार का मांसाहार घर में न पकाये और न ही खाएं।
मंगलवार के दिन क्या करें –
- मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाये और गाय को खिलाएं।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
- मंगलवार के दिन लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें, इससे धन लाभ होगा।
- मंगलवार के दिन किसी गरीब मजदूर को खाना खिलाये और दान करें।
- मंगलवार के दिन गरीब लोगों और बच्चों में मिठाईयां बांटें।
राशि अनुसार मंगलवार के दिन ये उपाय करना शुभ फल प्रदान करता है –
मेष राशि – मेष राशि के जातक मंगलवार को दूध में शहद मिलाकर किसी पेड़ पर चढ़ाएं।
वृष राशि – वृष राशि के जातक मंगलवार को अपने सर के पास मसूर के 6 दाने रखकर सोएं।
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातक मंगलवार को गाय को गुड़ खिलाएं।
कर्क राशि – कर्क राशि के जातक मंगलवार को अपने दाएं हाथ की कलाई पर सिंदूर लगाएं।
सिंह राशि – मंगलवार को हनुमान मंदिर में 3 फल चढ़ाएं।
कन्या राशि – मंगलवार को 2 रूपए के सिक्के पर सिंदूर लगाकर किसी भिखारी को दान करें।
तुला राशि – किसी गरीब महिला को मिठाई दान करें।
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातक मंगलवार को लाल फूल जमीन में गाड़े।
धनु राशि – गरीब बच्चें को लाल कपड़ा दान करें।
मकर राशि – पूजा घर में रेवड़ियां चढ़ाएं।
कुंभ राशि – हनुमान जी के फोटो पर चढ़ी मौली को घर के मुख्य गेट पर बांधें।
मीन राशि – मीन राशि के जातक मंगलवार को भोजपत्र पर सिंदूर से “आयु” लिखकर तिजोरी में रखें।