खूबसूरती ने ही डूबो दिया इस महिला का करियर, कहा- ‘मैं इतनी सुंदर हूं कि मुझे नौकरी नहीं मिली’
यूं तो खूबसूरती की चाह में आजकल लड़कियां न जाने कितने मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन एक महिला अपनी खूबसूरती से ही परेशानी हो गई है। जी हां, इस महिला की खूबसूरती उसकी तरक्की के आड़े भी आ चुकी है। ऐसा हम नहीं, बल्कि यह महिला खुद दावा कर रही है। महिला ने साफ तौर पर कहा कि खूबसूरत होने की वजह से उसे नौकरी नहीं मिल रही, जोकि अपने आप में ही हैरान कर देने वाला है। हालांकि, यह महिला अब बिजनेसमैन बन चुकी है, लेकिन इसे कोई कंपनी जॉब देने के लिए राजी नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
रूस में पैदा हुई आइरीना कोवा ने कानून की पढ़ाई कर रखी है। कानून की पढ़ाई करने के बाद आइरीना कोवा ने नौकरी की तलाश करनी शुरु कर दी, लेकिन उन्हें नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने दावा कि उनकी खूबसूरती ही उनकी तरक्की में बाधा है। बता दें कि आइरीना कोवा देखने में काफी ज्यादा खूबसूरती लगती हैं, जिनके सामने दुनिया की बड़ी सी बड़ी अभिनेत्रियां भी फेल हैं। आइरीना कोवा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जोकि वायरल हो जाती है।
खूबसूरती ने मेरा करियर तबाह कर दिया- आइरीना कोवा
रुस की आइरीना कोवा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहले कुछ क्लाइंट्स के लिए बिजनेस डवलपमेंट का काम करती थीं, लेकिन फिर मुझे नौकरी से निकाल दिया, जिसके पीछे की वजह सिर्फ मेरी खूबसूरती है। आइरीना कोवा का कहना है कि मैं इतनी ज्यादा आकर्षक दिखती हूं कि कंपनियां मुझे नहीं रखती है, जिसकी वजह से मेरा करियर भी तबाह हो गया। साथ ही आइरीना कोवा ने कहा कि मैंने जॉब खूब तलाश की, लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली, जिसके बाद मैं हार गई।
- यह भी पढ़े- ऑटो चालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रास्ते पर पड़ी गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल, मगर….
लड़कियां जलती हैं और लड़के डरते हैं- आइरीना कोवा
आइरीना कोवा ने आगे कहा कि मैं जिस कंपनी में जॉब के लिए जाती हूं, तो वहां अगर महिलाएं होती हैं, तो वह मुझसे जलती हैं और वहीं पुरुष की बात करें तो उनका मानना है कि उनका ध्यान भटक जाएगा, क्योंकि मैं इतनी ज्यादा आकर्षक जो हूं। आइरीना कोवा का मानना है कि उन्होंने प्रोफेशनल होने की बहुत कोशिश की, लेकिन मैंने कभी भी अपनी खूबसूरती से छेड़छाड़ नहीं की, जिसकी वजह से मेरी खूबसूरती नेचुअरल है।
आइरीना कोवा ने किया खुद का बिजनेस शुरु
आइरीना कोवा ने आगे बताया कि जब मुझे नौकरी नहीं मिली, तो मैंने बिजनेस शुरु किया है। आइरीना कोवा ने कहा कि मैंने रिटेल कंपनी शुरू की है, जो विंटेज कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री करती है, जिससे वे अपना गुजारा करती हैं। हालांकि, आइरीना कोवा कभी बिजनेस नहीं करना चाहती थी, लेकिन वक्त और हालात ने उन्हें बिजनेस करने के लिए मजबूर कर दिया, क्योंकि उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी। इतना ही नहीं, आइरीना कोवा कहती हैं कि उन्हें खूबसूरती की वजह से बहुत कुछ झेला है।