इस वजह से ऐश्वर्या ने पहले सलमान फिर विवेक को छोड़ा, जानिए इस तिकड़ी में क्यों है दुश्मनी
बॉलीवुड में लव या अफेयर के किस्से आज के नहीं है, यहां पर कई दशकों से अभिनेता और अभिनेत्रियों मे अफेयर के किस्से मशहूर हैं. मगर पिछले दिनों जब देश की मीडिया एक्जिट पोल दिखा रही थी तभी अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करके एक तस्वीर शेयर की जिसमें तीन लाइन थी. एक में सलमान और ऐश्वर्या जिसमें ओपिनियन पोल लिखा था, दूसरी लाइन में विवेक और ऐश्वर्या थीं, जिसमें एग्जिट पोल लिखा था और तीसरे में अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या थीं और इसमें रिजल्ट लिखा था. इसके बाद यूजर्स और सेलिब्रिटीज विवेक ओबरॉय की इस हरकत पर खूब भड़के मगर सच तो यही है कि इन तीनों का कोई ना कोई कनेक्शन तो रहा है. इस वजह से ऐश्वर्या ने पहले सलमान फिर विवेक को छोड़ा, चलिए बताते हैं इस खबर को विस्तार में.
इस वजह से ऐश्वर्या ने पहले सलमान फिर विवेक को छोड़ा
इन दिनों में विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय की चर्चा में हैं और चर्चा होने की वजह भी है.दरअसल विवेक ओबेरॉय ने एक मीम पोस्ट किया जिसका हाल आपने देख ही लिया होगा. खैर इन सबके बीच में अब वो कहानी फिर से बाहर निकल आयी जिसे लेकर के ऐश को भी निशाना बनाया जाता रहा है. सबसे पहले तो ऐश सलमान के साथ रिलेशनशिप में थीं, उसी बीच ऐश-सलमान से दूरी बनाने लगी क्योंकि खबरों के अनुसार सलमान ऐश्वर्या के साथ बुरा व्यवहार करते थे.
उसके बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में विवेक ने एंट्री ली और विवेक ऐश के लिए गिफ्ट्स लाने के साथ ही उनका खूब ख्याल भी रखते थे. विवेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ सही चल रहा था, दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे लेकिन अचानक से एक दिन विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया कि सलमान उन्हें धमकियां देने लगे हैं. वो मामला इतना बढ़ गया कि विवेक का बॉलीवुड करियर रातो-रात खराब हो गया. उनसे उनकी सारी फिल्मे छीन ली गयी और ये सब होते हुए देखकर ऐश ने भी विवेक का ही साथ छोड़ दिया और कह दिया उनका उनसे कोई लेना देना नही. इसके बाद विवेक भी अकेले रह गए और कुछ सालों के बाद उन्होंने शादी कर ली और आज उनके दो बच्चे भी हैं.
ऐश्वर्या ने सलमान से किया था सच्चा प्यार
साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली और साल 2011 में इन्हें एक बेटी आराध्या हुई. ऐश ने बच्चन परिवार के बेटे से शादी कर ली और अपनी लाइफ सेट कर ली. ऐश्वर्या अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ गई हैं और बहुत खुश भी हैं. वही विवेक ने अपना रियल स्टेट का बिजनेस सेट कर लिया है और अब वे भी अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं. मगर सलमान खान आज भी अकेले हैं और इनका नाम ऐश्वर्या के जाने के बाद कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन सलमान खान ने शादी के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान ने सिर्फ ऐश्वर्या को सच्चे दिल से चाहा था और इसलिए ही आज भी अकेले जिंदगी काट रहे हैं.सलमान और ऐश्वर्या ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था और इसमें इनकी कैमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया था और आज भी दर्शक इन्हें साथ में दे सकते हैं.