आयुष्मान को छोड़ना चाहती थी ताहिरा, लेकिन इस वजह से बचा रहा उनका रिश्ता
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ एक बेहतरीन कलाकार भी हैं। वो अब बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल हो चुके हैं। बीते साल आयुष्मान ने कई हिट फिल्में दी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। बता दें कि आयुष्मान जितने अच्छे कलाकार हैं उतने अच्छे पति भी हैं। उनकी और उनकी पत्नी ताहिरा की लव स्टोरी भी काफी प्यारी है।
आयुष्मान जब 16 साल के थे तभी उन्हें ताहिरा से प्यार हो गया था और 12 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली थी। लेकिन शादी के बाद उनके रिश्ते में भी काफी उथल-पुथल रही यहां तक की उनके रिश्ते में एक दौर ऐसा आया जब उनकी पत्नी अपने रिश्ते को खत्म कर देना चाहती थीं। और इस बात का खुलासा ताहिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने कहा, ‘मुझे आयुष्मान के ऑन स्क्रीन पर किस करने से परेशानी होती थी। उस वक्त बड़ा अजीब लगता था। उन दिनों मैं प्रेगनेंट भी तो ऐसे समय में आपके हॉर्मोंस भी ऊपर नीचे होते हैं। आयुष्मान के पास मुझे धैर्य से सुनने का वक्त नहीं था और मेरे पास उन्हें समझने का धैर्य नहीं था।’
ताहिरा ने आगे कहा, ‘हम साथ होकर पर भी एक- दूसरे के पास नहीं थे। वो समझते थे कि मैं बुरा नहीं मानूंगी। मैं ये बात जानती थी की वो मुझे चीट नहीं कर रहे हैं। मुझे बस एक कलाकार की कला को समझना था।’
ताहिरा ने बताया कि मेरी जिंदगी में कुछ कई ऐसे मोड़ भी आए जब मैं अपने रिश्ते को खत्म कर देना चाहती थी। कई बार मैंने इसके लिए मन भी बना लिया था। मैं सोचती थी कि इस रिश्ते को अब और आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। मैंने कई बार हाथ खड़े किए लेकिन आयुष्मान ने नहीं, उन्होंने कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
बता दें कि ताहिरा कैंसर से पीड़ित थी और उस वक्त भी आयुष्मान ने उनका साथ दिया और दोनों ने डटकर इस बीमारी का सामना किया। जिससे ये साबित होता है कि आयुष्मान ने कभी भी किसी चीज से हार ना मानकर हर बुरे वक्त का डटकर सामना किया और यही वजह है कि वो अपने फिल्मी करियर के साथ अपने निजी जीवन में भी एक बेहतरीन व्यक्ति हैं।
आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म विक्की डोनर से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी , जिसके बाद आयुष्मान ने दम लगाके हईशा, बधाई हो, अंधाधुंध जैसी फिल्मों में अभिनय किया। बता दें कि आयुष्मान को फिल्म विक्की डोनर के लिए फिल्मफेयर बेस्ट अभिनेता का अवार्ड भी मिला था।