फिल्म भारत का प्रमोशन नहीं कर रही हैं तब्बू , सामने आई ये बड़ी वजह
न्यूज़ट्र्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: सलमान खान की फिल्म भारत जून महीने में ईंद के दिन यानि की 5 जून को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को लेकर फिल्म के सभी कलाकार प्रमोशन में व्यस्त हैं। बता दें कि सलमान की फिल्म भारत का इंतजार उनके फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि बीते काफी समय से सलमान खान की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई है जिस वजह से फैंस को सलमान की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
वैसे तो फिल्म की पूरी टीम फिल्म भारत के प्रमोशन में जुटी हुई है आए दिन फिल्म के सितारे फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पहुंच रहे हैं लेकिन फिल्म की एक अभिनेत्री इसके प्रमोशन में कही भी नहीं नजर आ रही हैं। जी हां जैसा की सब जानते हैं कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू हैं, जहां हर एक्टर फिल्म का प्रमोशन कर रहा है वहीं तब्बू कही भी फिल्म का प्रमोशन करते नहीं दिख रही हैं।
मीडिया ने जब इस बारे में तब्बू से पूछा तो उन्होंने इस बात का जवाब दिया और साथ ही फिल्म में अपने रोल को लेकर के बातचीत भी की। रिपोर्टर ने तब्बू से सवाल किया वो भारत को कब प्रमोट करेंगी? इस पर तब्बू ने जवाब दिया कि, ‘मैं भारत के प्रमोशन का हिस्सा नहीं रहूंगी, क्योंकि फिल्म में मेरा रोल बहुत छोटा है। मेरा बस एक ही सीन है। अब मैं अपने उस एक सीन के बारे में आप लोगों को क्या बताऊं?’
बता दें कि सिर्फ फिल्म के प्रमोशन में ही नहीं बल्कि फिल्म के ट्रेलर में भी तब्बू को जगह नहीं मिली है। जब फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से तब्बू के रोल और ट्रेलर में तब्बू के ना होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि,‘हम उनके किरदार के साथ न्याय करना चाहते हैं, जिसे ट्रेलर के कुछ सेकंड्स में नहीं दिखाया जा सकता। जब यह सामने आएगा तो निश्चित तौर पर सभी को पसंद आएगा।’
बता दें कि फिल्म भारत से पहले बॉक्स ऑफिस पर तब्बू की एक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट अजय देवगन और रकुल प्रीत नजर आएंगे। इस फिल्म में तब्बू अजय देवगन की वाइफ का किरदार निभाती नजर आएंगी।
वहीं बात करें फिल्म के प्रमोशन की तो हाल ही में खबरें आई थी की फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए सलमान खान अपनी पूरी टीम और सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुचेंगे। लेकिन अब सुनील ग्रोवर का इस पूरे मामले में जवाब आया है कि वो कपिल शर्मा के शो में नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनसे इस बारे में सलमान से बात हुई थी लेकिन उन्होंने इस बारे में केवल सलाह दी हैं लेकिन शो में जाना है कि इसका फैसला कपिल शर्मा करेंगे।