घर की इस दिशा में रखे झाड़ू, कभी नहीं होगी पैसो की कमी
झाड़ू एक ऐसी चीज हैं जो हर घर में पाई जाती हैं. इसका मुख्य इस्तेमाल घर की साफ़ सफाई में किया जाता हैं. इसके बाद हम इसे घर के किसी भी कोने में यूं ही पटक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झाड़ू को वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ बताया गया हैं. यदि आप इसकी सही तरीके से देख रेख करे तो ये आपको धनवान भी बना सकती हैं. दरअसल झाड़ू को माँ लक्ष्मी का ही रूप माना गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि झाड़ू घर में सुख और समृद्धि का कारक बनती हैं. इसके अंदर बेशुमार पॉजिटिव एनर्जी भारी होती हैं. इसलिए यदि इसे घर में एक सही मुहूर्त पर लाया जाए और इसका सम्मान कर पूर्ण ख्याल रखा जाए तो ये आपके घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना देती हैं.
घर में यहाँ रखे झाड़ू
वास्तु के अनुसार घर में झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहाँ से वो किसी को दिखाई ना दे. इसलिए इसे रखने का सबसे उचित स्थान दरवाजे के पीछे की जगह होती हैं. एक और बात का ध्यान रहे कि आप झाड़ू को भूलकर भी उल्टा कर के ना रखे. इससे आपको फायदे की बजाए नुकसान हो सकता हैं.
रात में बदले झाडू का स्थान
जब भी आप रात में सोने जाए तो उसके पहले झाड़ू को घर के मुख्य द्वार के समीप रख दे. ऐसा करने से आपके घर कोई भी नेगेटिव शक्तियां नहीं आ पाएगी. इसके अलावा माँ लक्ष्मी की नज़र जैसे ही इस झाड़ू पर पड़ेगी वो आपके घर प्रवेश कर जाएगी. लेकिन जब सुबह हो जाए तो झाड़ू को वहां से जरूर हटा देना.
शाम को झाड़ू लगाने से बचे
घर में कभी भी शाम के समय झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इसका कारण ये है कि शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त होते ही माता लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर भ्रमण के लिए निकलती हैं. ऐसे में यदि उनकी नज़र आपकी झाड़ू पर पड़ जाए तो वे नाराज़ हो सकती हैं. इससे आपको धन हानि भी होने की संभावना रहती हैं.
इस दिशा में रखे झाड़ू
चलिए अब जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में झाड़ू रखना उत्तम होता हैं. आपको हमेशा घर के दक्षिण पश्चिम कोण में झाड़ू रखना चाहिए. इस दिशा में झाड़ू रखने से कई लाभ होते हैं जिनमे से धन लाभ सबसे पहले आता हैं.
यहाँ कभी ना रखे झाड़ू
झाड़ू को घर में गंदी जगह या जुटे चप्पल के पास भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर की बरकत जाती हैं. साथ ही झाड़ू को किचन के अंदर भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा कहा जाता हैं कि किचन में झाड़ू रखने से अनाज में कमी आने लगती हैं. इसके अतिरिक्त इससे घर के लोगो की सेहत भी खराब रहती हैं. चुकी झाड़ू गंदगी साफ़ करने के काम आती हैं इसलिए इसे किचन में रखना आपके स्वास्थ के लिए भी हानिकारक होता हैं.
दोस्तों यदि आपको हमारी दी गई ये जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले. इस तरह वे भी इसका पूर्ण लाभ ले सकेंगे.