Bollywood

बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देखकर सिनेमाघर से रोते हुए निकले लोग, ये वाली फिल्म है सबकी फेवरेट

बॉलीवुड में आज तक करोड़ों फिल्में बनी, मगर हर फिल्म हिट हो ये जरूरी नहीं है. फिल्में बनाने में जितना पैसा खर्च होता है उतना ही सितारों की मेहनत भी खर्च होती है और अगर फिल्म चल गई तो हर किसी को मेहनत का फल अच्छे से मिल जाता है लेकिन अगर फ्लॉप हुई तो सब बेकार. बॉलीवुड में एक्शन, ड्रामा, रोमांटिक और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनकी हैप्पी एंडिंग नहीं होती है और दर्शकों को रोते हुए सिनेमाघरों बाहर निकलना पड़ा. आज भी ये फिल्में दर्शकों को इमोशनल कर देती हैं. बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देखकर सिनेमाघर से रोते हुए निकले लोग, इनमें से आपकी कौन सी फेवरेट फिल्म है ?

बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देखकर सिनेमाघर से रोते हुए निकले लोग

बॉलीवुड में हर साल अलग-अलग तरह की कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन कुछ फिल्में इतनी अच्छी और भावुक हो जाती हैं जिन्हें देखकर आंखों में आंसू आने लगते हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप आज भी इमोशनल हो जाते होंगे.

सदमा (1983)

साल 1983 में आई फिल्म सदमा बहुत ज्यादा भावुक फिल्म रही है और ऐसी भावुक फिल्म शायद ही बनी हो. इस फिल्म में श्रीदेवी तथा कमल हासन लीड रोल में थे. इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना खत्तरनाक है कि आप इसे देखकर भावुक हो जाओगे.

रांझणा (2013)

साल 2013 में आई फिल्म रांझणा में साउथ के अभिनेता धनुष ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. रांझणा फिल्म धनुष और सोनम कपूर की एक फिल्म रही है जिसकी अनोखी प्रेम कहानी आपको इमोशनल कर सकती है. इस फिल्म के अंदर एक लड़के की प्रेम कहानी को काफी अच्छे ढंग से दर्शाया गया है. यही कारण है कि इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छुं गई.

लुटेरा (2013)

साल 2013 में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की फिल्म फिल्म ‘लुटेरा’ अब तक की सबसे भावुक फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म की स्टोरी और गाने ने लोगों के दिल को छूने के साथ-साथ आंखों में आंसू लाने का काम भी किया था. इस फिल्म में दोनों का लुक बहुत ही अलग नजर आया और फिल्म ज्यादातर लोगों को पसंद आई थी.

हाईवे (2014)

साल 2014 में आई आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म के अंदर रणदीप हुड्डा आलिया भट्ट को किडनैप करते हैं, लेकिन उसी दौरान इनको अलिया भट्ट से प्यार हो जाता है और कहानी नया मोड ले लेती है. इस फिल्म की स्टोरी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

तेरे नाम (2003)

साल 2013 में आई फिल्म तेरे नाम में सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. ये  सलमान खान के करियर की एक टर्निंग फिल्म रही है. इस फिल्म में सलमान खान तथा भूमिका चावला लीड रोल में थे और इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए और प्यार में विश्वास करने वालों का विश्वास और भी गहरा हो गया.

Back to top button