बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाई ये पूर्व मिस वर्ल्ड, एग फ्रीजिंग से मां बनकर बटोरी थी सुर्खियां
बॉलीवुड में बने रहने के लिए सिर्फ खूबसूरत होना मायने नहीं रखता बल्कि एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीतना आना चाहिए। ऐसे ही एक पूर्व मिस वर्ल्ड थीं डायना हेडन जो मॉडल एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन भी रहीं, लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर चमका नहीं। आज वो अपना 45 जन्मदिन मना रही है। 1997 में डायना ने फेमिना मिस इंडिया की प्रतियोगिता जीती और साथ ही इसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया। ये साल उनके जीवन का सबसे खास साल था।
बिग बॉस का हिस्सा थीं डायना
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय थीं डायना। उनसे पहले से ये ताज रीता फारिया और ऐश्वर्या रॉय के सिर सज चुका था। डायना ने भी ये खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना लीं। डायना हेडन 2008 में बिग बॉस-2 का हिस्सा बनी थी। शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी।
डायना हैदराबाद में पैदा हुई थी और वहीं के स्कूल से उन्होंने एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई की थी। इसके आगे की पढ़ाई के लिए डायना लंदन चली गईं। डॉयन ने फिल्मों में अपनी पारी शुरु की, लेकिन वो चल नहीं पाई। उन्होंने फिल्म अब बस और तहजीब में काम किया, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। जहां ऐश और प्रियंका ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अच्छा नाम कमा लिया, लेकिन डायना को बॉलीवुड ज्यादा रास नहीं आया।
लाइमलाइट से दूर हुई डायना ने 2013 में अपने ब्वॉयफ्रेंड कॉलीन से शादी कर ली। इसके बाद बेबी के लिए भी उन्हें थोड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी थी। जनवरी 2016 में डॉयना हेडन ने एक बेबी को जन्म दिया। डॉयना हेडन ने दरअसल एग फ्रीजिंग की तकनीक की मदद से कंसीव किया था। दरअसल उनकी बेबी गर्ल का एग डॉयना ने अस्पताल में आठ साल पहले करने को दिया था।
अनोखी तकनीक से बनी थी मां
उसके बाद उस फ्रोजन एग से उन्हें बेबी हुआ। इसे एक तरह का मेडिकल साइंस का चमत्कार ही कहा गया। डॉयना हायडन की दूसरी प्रेग्नेंसी भी एग फ्रीजिंग की मदद से हुई थी। उनकी तीनों बच्चे साइंस के ऐसे ही चमत्कार से आए थे। दूसरी बार वो तीन साल पुराने फ्रोजन एग से प्रेग्नेंट हुई थी। इस मामले पर उनके डॉक्टरों का कहना था कि डॉयना का प्रेग्नेंट होना ये साबित करना है कि मेरी तकनीक पिछले कुछ सालों में और बेहतर हो गई है।बता दें कि अंडाणुओं को भविष्य में मां बनने के लिए सुरक्षित रखना एक विशेष तकनीक है।
बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद से डायना हेडन एल ओरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर बनीं और इस तरह से अत्यधिक आकर्षक विशेषताओं वाले सुंदर चेहरे से दुनिया भर में फेमस हुई। ड़ॉयना को डांस और म्यूजिक का बहुत शौक है। साथ ही वो पढने , शतरंज खेलने और घुड़सवारी का भी शौख रखती हैं। बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास चला नहीं, लेकिन मिस वर्ल्ड के तौर पर उन्होंने गजब की ख्याती पाई।
यह भी पढ़ें