अमेठीः किसानों के खेतों में लगी आग, हैंडपंप से खुद पानी निकालकर आग बुझाने लगीं स्मृति ईरानी
आजकल लोकसभा चुनाव 2019 का माहौल चल रहा है और अपनी पार्टी को बेस्ट बताने के लिए उम्मीदवार कुछ भी कर रहे हैं. इस दौरान हर नेता अपनी पार्टी के लिए हर संभव कोशिश में है जिससे उन्हें लोग पसंद करते हुए वोट दें. इस लोकतंत्र के जमाने में हर व्यक्ति अपने पसंद की सरकार चुन सकती है और इसलिए बड़े-बड़े नेता हर गरीब के लिए कुछ ना कुछ करने लगते हैं जिससे आम लोगों की सहानुभूति उन्हें मिल सके. लोगों में अपने देश के प्रधानो को चुनने का पूरा अधिकार है और इसके लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना आम लोगों का काम है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने भी कुछ ऐसा ही किया. जब एक जगह आग लग गई तो हैंडपंप से खुद पानी निकालकर आग बुझाने लगीं स्मृति ईरानी, चलिए बताते हैं पूरा वाक्या..
हैंडपंप से खुद पानी निकालकर आग बुझाने लगीं स्मृति ईरानी
भाजपा की वरिष्ठ नेता एंव प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 28 अप्रैल को एक रैली करने अमेठी पहुंची थीं. यहां पर एक ग्रामिण क्षेत्र मे दौरा करते समय एक खेत में आग लग गई. आग देखकर स्मृति ईरानी ने चुनावर प्रचार रोक दिया और खुद आग बुझाने के लिए आगे बढ़ीं. इतना ही नहीं उन्होने नल से पानी खींचकर आग बुझाने में सभी ग्रामिणों की मदद भी करने लगीं और फायर ब्रिगेड को खुद सूचना दी थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में देरी हो रही थी और स्मृति ईरानी तब तक आग बुझाने का काम कर रही थीं. तभी जब फायर ब्रिगेड वहां पहुंचे तो कर्मचारियों को स्मृति ईरानी ने फटकार भी लगाई. खबरों के मुताबिक भाजपा की वरिष्ठ नेता एंव अमेठी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने वहां पर कई गावों का भ्रमण किया था.
स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के दिए एक बयान पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रियंका यह गिन रही हैं कि अब तक मैं कितने बार अमेठी आ चुकी हूं, लेकिन यह वह कभी नहीं बताएंगी कि 15 सालों में अमेठी के सांसद राहुल गांधी यहां पर कितनी बार आए और पिछली बार कब यहां आए थे. दरअसल रविवार को प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर कई टिप्पणियां कर चुकी है. जिस पर स्मृति ईरानी ने वो बात कबकर पलटवार किया था. स्मृति ईरानी ने अमेठी के गांवों के भ्रमण के दौरान आग से प्रभावित खेतों का बाद में जायदा भी किया था.