आपका बच्चा भी बेड पर करता है पेशाब तो खिलाएँ यह चीज, चंद दिनों में छूटेगी आदत
बचपन में तो हर बच्चा सोते समय बिस्तर गिला कर देता है क्योंकि उसे इस बात की समझ नहीं होती है लेकिन जैसे ही बच्चा बड़ा हो जाता है तो उससे हर चीज का संज्ञान होने लगता है और वो धीरे धीरे सभी सामान्य चीजों से रूबरू होता है और अपनी दिनचर्या में उन आदतों को अपनाने लगता है। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ बच्चे बड़े होने के बाद भी सोते समय बेड पर करता है पेशाब जिसके कारण उनके माता-पिता परेशान रहते हैं। इस तकलीफ से पीड़ित बच्चों को कहीं बाहर ले जाने में भी उनको परेशानी होती है। बारिश के दिनों में तो यह बहुत ही ज्यादा तकलीफदेय होता है। कई बार माता-पिता इसके लिए बच्चों को सजा देते हैं क्योंकि बच्चे की इस आदत की वजह से उनको किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग करने से बच्चे की ये आदत आप छुड़ा सकते हैं और फिर आपको किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा।
लेकिन इस उपाय को जानने से पहले आप ये जान लें कि कोई भी बच्चा ये जानबूझ कर नहीं करता है बल्कि इसके पीछे भी कारण होता है। जी हां बहुत से बच्चों के पेट में कीड़े होने के कारण बच्चा रात को सोते समय बिस्तर में पेशाब कर देता है वहीं इसके अलावा कई बार देखा जाता है कि ये समस्या तभी होती है जब बच्चे के माता-पिता में से किसी को ये समस्या रही होगी। सामान्यतः 3/4 वर्ष की आयु तक बच्चे बिस्तर गीला करते है तो नार्मल बात रहती है। करीब 20% बच्चे इस उम्र तक बिस्तर गीला करते हैं, लेकिन यदि इससे बड़ी उम्र का बच्चा सोते समय बिस्तर गीला करता है तो उसका कारण देखना चाहिए।
बिस्तर गीला करने वाले बच्चों के लिए उपाय
जिस भी बच्चे को बिस्तर गीला करने की आदत होती है उसे छुड़ाने के लिए आपको उस बच्चे को हर रोज सोने से पहले 2 अखरोट और पंद्रह किशमिश खिलाना होगा, ये आपको लगातार 15 से 20 दिन तक करना होगा क्योंकि यह प्रयोग करने के बाद आप देखेंगे कि बच्चे की ये आदत अपने आप छूट जाएगी। इनको खाने से नर्वस सिस्टम को फायदा पहुंचता है। साथ हीं इससे दिमागी और बौद्धिक विकास भी तेजी से होता है। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसके अलावा आप हर रोज ऐसे बच्चों को सोने से पहले शहद में भिगोकर रखे हुए चुहारे के दो से तीन दाने भी खिला सकते हैं।
इस उपाय को करने से भी बच्चे को काफी लाभ होता है और बच्चों में सोते वक्त बिस्तर गीला करने की आदत में जल्द ही सुधार भी आ जाता है। ये बच्चो को सेहत के लिए भी एक अच्छा आहार है। इसलिए अगर आपके भी परिवार या फिर पड़ोसी में किसी भी बच्चे को ऐसी समस्या है तो आप तुरंत ही उसे ये उपाय करने को कहें ताकि वो इस समस्या से मुक्त हो सके और उससे जुड़े उसके परिवार वालों को भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।