बॉलीवुड के ये सितारे फिल्मों के अलावा करते हैं और भी काम, जान कर यकीन न होगा
आजकल ज्यादातर लोग अपने काम के अलावा दूसरा काम करने के बारे में जरूर सोचते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई से लोगों को अपना घर और लाइफस्टाइल चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर कोई दो काम करता है तो इसमें हर्ज ही क्या है और ऐसा करना उनकी इनकम को बढ़ाता है जिससे वे एक अच्छी लाइफस्टाइल जी सकें. आज के समय में जो भी बड़ी नौकरी कर रहा है वो साइड में कोई ना कोई बिजनेस जरूर कर लेता है. ऐसा सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कुछ फिल्मी सितारे भी करते हैं क्योंकि पैसों से ही अच्छी लाइफस्टाइल खरीदी जा सकती है और ऐसी जिंदगी हर कोई चाहता है. तो इसलिए बॉलीवुड के ये सितारे फिल्मों के अलावा करते हैं और भी काम, इनमें आपके फेवरेट सितारे भी शामिल हैं.
बॉलीवुड के ये सितारे फिल्मों के अलावा करते हैं और भी काम
आज का जमाना एक नौकरी पर नहीं चल पाता और ये सच है तभी तो करोड़ों कमाने वाले ये फिल्मी सितारे दिन-रात की मेहनत के बाद भी करते हैं दूसरा काम, जिससे उन्हें कभी पैसों की कमी नहीं हो पाए. तो चलिए हम बताते हैं आपको कौन से हैं वे सितारे.
करिश्मा कपूर
90 के दशक में लगभग हर फिल्म हिट देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बहुत पॉपुलैरिटी बटोरी है. उन्होंने कूली नंबर-1, हीरो नंबर-1, बीवी नंबर-1, राजा बाबू और दिल तो पागल है जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. करिश्मा कपूर अपना ई-कॉमर्स पॉर्टल चलाती हैं जिसमें बेबी और मदर केयर के सभी उत्पाद मिलते हैं, इसका पूरा काम करिश्मा खुद देखती हैं.
मिथुन चक्रवर्ती
डिस्को डांसर मिथु चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया इसके अलावा सपोर्टिंग किरदारों में भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्मों में तो आज भी अच्छा काम कर रहे हैं इसके अलावा वे हॉस्पिटैलिटी और ऐजुकेशनल सेक्टर में मोनार्क ग्रुप कंपनी भी चलाते हैं. इसके साथ ही उनके पास एक पैपराजी फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के हैंडमस एक्टर अक्षय कुमार साल में तीन-चार फिल्में करते हैं और ज्यादातर हिट होती है लेकिन आपको बता दें कि अक्षय फिल्मों के अलावा बेस्ट डील टीवी नाम से एक ऑनलाइन शॉपिंग चैनल भी चलाते हैं और उनके पास हरिओम एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे उनकी पत्नी चलाती हैं.
अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्में आज भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस देवगन एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर लिमिटेड के तले भी अपनी सारी फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं इसके अलावा वे रोहा ग्रुप के पार्टनर भी हैं.
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं, हालांकि आजकल उनकी फिल्में नहीं चल रही फिर भी वे बेशुमार संपत्ति के मालिक हैं. आपको बता दें कि सुनील शेट्टी रेस्टोरेंट, नाइट क्लब, पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के मालिक हैं.