जोक्स: राहुल गांधी रोड शो करके आये और अपनी मां सोनिया से पूछा, राहुल- क्या मेरी शक्ल मोदी से…
हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
आज कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा
‘दहेज किसे कहते हैं?’
अद्वितीय जवाब सुनने को मिला…
‘जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने
के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली
प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं..’
टीचर बेहोश…
बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
भाई- “पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!”
पापा- “बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,
जीजू कब्र तक रोएगा….”
छेदन एक बार पार्टी में गया,
वहां उसने दबा-दबा के दस बटर नान खा लिए.
थोड़ी देर बाद पेट में दर्द हुआ, भाग कर टॉयलेट में गया
पेट पकड़ कर बोला- बहुत दर्द हो रहा है…
हे भगवान! या तो जान निकाल दे या नान निकाल दे
एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर हरियाणवी से बोला:
ड्राइवर- मैनें कार की हेडलाइट ओन करके बताया था
कि पहले मुझे निकलने दो….
हरियाणवी- मनै भी तो वाइपर चलाकर
बताया था कि ”ना बेटा ना”
पत्नी अपने पति से नाराज हो गई और बोली…
पत्नी- आज के बाद मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगी
पति- वेरी गुड
पत्नी- तुम जानना नहीं चाहोगे कि मैं बात क्यों नहीं करना चाहती?
पति- नहीं जानेमन. मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूं
पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो ऊपर से जरा बैग उतार देना,
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है..
पति- हाथ छोटा पड़ गया तो क्या हुआ,
अपनी जुबान से एक बार ट्राई कर लो…उतर जाएगा
इतना कहने के बाद अब पति आईसीयू में है!!
पप्पू पहली बार हवाई जहाज में बैठा.
जैसे ही हवाई जहाज का अगला टायर ऊपर उठा
पप्पू जोर से चिल्लाया और पायलट को मारने लगा.
मारते-मारते बोला…
पप्पू- मैं पहले ही डरा हुआ हूं और तू पागल स्टंट मार रहा है
अंग्रेज (सिपाही से)- इस आदमी के कान काट दो
पप्पू- नहीं मेरे कान मत काटो नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा
अंग्रेज- बेवकूफ, कोई कान काटने से अंधा होता है!
पप्पू- कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा
पढ़ें जोक्स: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई, बॉयफ्रेंड- इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर..
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.