अगर इस ऐक्ट्रेस ने फिल्म कलंक के लिए भर दी होती हामी तो आज इस फिल्म का हिस्सा ना होती आलिया
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड फिल्म कलंक इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। जैसा की सब जानते हैं कि ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसकी वजह से लोगों के मन में इस फिल्म को लेकर इतनी एक्साइटमेंट हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म को जहां कुछ लोगों ने काफी पसंद किया है तो कुछ लोगों को ये फिल्म ऐवरेज लगी है।
बता दें कि फिल्म में आलिया और वरूण की केमिस्ट्री और उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आया है और ये जोड़ी लोगों को काफी अच्छी लग रही है। लेकिन शायद ही ये बात किसी को पता होगी कि मेकर्स के लिए आलिया इस फिल्म की पहली च्वाइस नहीं थी। बल्कि इस किरदार के लिए पहले दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया था। पिंकविला से जुड़े सोर्स के अनुसार, फिल्म की टीम पहले इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण के पास गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जिसके बाद ये रोल आलिया भट्ट को ऑफर हुआ और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।
वहीं बात करें दीपिका पादुकोण की तो वो इन दिनों अपनी फिल्म छपाक की शूटिंग में काफी व्यस्त है। फिल्म में दीपिका के फर्स्ट लुक को जब रिलीज किया गया था तो सभी लोग हैरान रह गए थे। कोई भी उनको पहचान नहीं पा रहा था। बता दें कि दीपिका सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग नहीं कर रही हैं बल्कि वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। खबरें हैं कि फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी। जिसके बाद उन्हें इस फिल्म की स्टोरी बेहद पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को करने का निश्चय कर लिया। बता दें कि फिल्म छपाक की तो यह एक रियल लाइफ एसिड अटैकर सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित हैं। इस फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा।
वहीं बात करें फिल्म कलंक की तो इस फिल्म को एक किताब की कापी बताया गया था। कई लोगों ने दावा किया कि ये फिल्म लेखक शोना सिंह बाल्डविन की किताब ‘वॉट द बॉडी रिंबेंबर’ से प्रभावित है। फिल्म और किताब में समानता बता दें कि किताब में भी इस कहानी को बताया गया हैं जिसमें एक शख्स को दो शादी करनी पड़ती हैं। ठीक वैसा ही फिल्म में भी हैं। किताब में जिस शख्स की दो शादियां होती हैं उसका नाम देव चौधरी हैं। और फिल्म में आदित्य कपूर को भी वही नाम दिया गया है। ठीक उसी तरह किताब नें देव चौधरी की शादी सत्या और रूप से होती है। उसी तरह फिल्म में भी आलिया का नाम रूप और सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी सत्या रखा गया है।
हालांकि वरूण धवन ने फिल्म को किसी भी किताब से प्रेरित नहीं बताया है। वहीं उन्होंने नामों की समानता को महज एक इत्तेफाक बताया था।