विशेष
देश की सरहदों की तरफ आंख उठाकर देखने वालों की खैर नहीं! देश हर हमले के लिए तैयार!
नई दिल्ली – भारत के परंपरागत प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान और उभरती महाशक्ति चीन से तल्ख होते रिश्तों और बढ़ते विवादों ऐसी खबरे आती रही हैं कि चीन और पाकिस्तान गुपचुप रूप से भारत के खिलाफ तयशुदा सैन्य रणनीति के तहत लामबंद हो रहे हैं। लेकिन भारत ने अब इन दोनों नापाक इरादा रखने वाले देशों के खिलाफ युद्ध के लिए खुद को तैयार कर लिया है। आइये देखते हैं भारत किस तरह चीन और पाकिस्तान के नापाक इरादों को एक साथ नेस्तानाबुत करने में सक्षम है। India ready for war against china.
- सेना के स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड को अग्नि-3 मिसाइल सौंपी जा चुकी है, जिसकी रेंज 3 हजार किमी है।
- अग्नि – 4 और अग्नि-5 का फाइनल ट्रायल अभी जारी है, जल्द ही ये भी सेना में शामिल होंगी। अग्नि – 4 की रेंज 4 हजार किमी और अग्नि-5 की रेंज 5 हजार किमी है।
- देश के नॉर्थ ईस्ट एरिया में सुखोई-30MKI फाइटर जेट्स, जासूसी ड्रोन्स और कई हेलिकॉप्टर्स कि तैनाती कि गई है।
- पूर्वी लद्दाख और सिक्किम में T-72 टैंकों को तैनात कर दिया गया है जिससे जमीनपर मुकाबला करने की क्षमता बढ़ेगी।
- वर्ष 2009-2010 में ही 6000 सैनिकों की दो इन्फन्ट्री को असम के लिकाबाली और मिसामारी एरिया में तैनात किया जा चुका है। जो 24 घंटे देश के सीमाओं कि रक्षा कर रही हैं।
- साल 2021 तक पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में 17 माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स का निर्माण किया जाएगा जिसमें 90000 सैनिक शामिल होंगे।
- साल 2017 यानि इसी साल के मध्य तक 6 सुपर हरक्यूलिस विमानों को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात किया जाएगा।
- जमीन से हवा में मार करने वाले में सक्षम आकाश मिसाइलों के 6 दस्तों को नॉर्थ ईस्ट एरिया में तैनात किया जा रहा है।
- अंडमान-निकोबार में सेना की मौजूदगी मजबूत की जा रही है और इसके लिए अरुणाचल में ब्रह्मोस मिसाइलों को तैनात किया जाएगा।
- अडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) लद्दाख और अरुणाचल में शुरू किए गए हैं जो सुदूर इलाकों में बेहतर कारगर होते हैं।