कभी एक दूसरे के साथ पढ़ते थे ये मशहूर टीवी स्टार्स, एक तो हैं कैबिनेट मिनिस्टर
टीवी सितारों की दुनिया भी फिल्मी सितारों से कुछ कम नहीं है तभी तो उनका जलवा बहुत अलग दिखता है. आज के टीवी सितारों की पॉपुलैरिटी फिल्मी सितारों के जैसी दिखती है जो सराहनीय है. उनकी पॉपुलैरेटी पर्दे पर निभाए उनके किरदार के जरिए होती है और बहुत से लोग उनका असली नाम और उम्र नहीं जान पाते जो सीरियल में निभा रहे हैं उसी के हिसाब से उन्हें जज किया जाता है. मगर कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने पर्दे पर मां-बेटे का किरदार निभाया लेकिन असल में हम उम्र या क्लासमेटे होते हैं.कभी एक दूसरे के साथ पढ़ते थे ये मशहूर टीवी स्टार्स, इनमें से कौन सा किरदार आपका फेवरेट है ?
कभी एक दूसरे के साथ पढ़ते थे ये मशहूर टीवी स्टार्स
अक्सर टीवी और फिल्मी सितारे नए-नए लुक के साथ लोगों के सामने आते हैं और अब तो सोशल मीडिया है जिसके जरिए आप सीधे उन सितारों से रूबरु होते हैं. आम लोगों की तरह कुछ ऐसे सितारे हैं जो साथ में पढ़ चुके हैं या एक-दूसरे के क्लासमेट रहे हैं, मगर स्कूल या कॉलेज के बाद उनकी मुलाकात शायद ही हुई हो.वो किस्मत आजमाने भी यहां पर एक साथ आए लेकिन वापस लौट गए लेकिन फिर से वे इस चकाचौंध में मिल जाते हैं. इसके बारे में आमतौर पर पता ही नहीं चल पाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक-दूसरे के साथ किसी ना किसी शो में नजर आने वाले ये सितारे क्लासमेट हैं.
स्मृति ईरानी और सुमित सचदेव
स्टार प्लस पर करीब 10 साल राज करने वाला टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री स्मृति ईरानी इस समय कैबिनेट मिनिस्टर हैं. वहीं टीवी के पॉपुलर एक्टर सुमित सचदेव ने क्योंकि सास भी कभी………में मां और बेटे का दिलचस्प किरदार निभाया था. शो में उस किरदार के लिए ये कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं लेकिन कभी मां-बेटे के किरदार में नजर आने वाले स्मृति और सुमित क्लासमेट रह चुके हैं.
दिंगागमा सूर्यवंशी और भव्य गांधी
मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा चुके एक्टर भव्य गाँधी भी टीवी में बहुत पॉपुलर हैं. वहीं उनकी क्लासमेट रह चुकीं एक्ट्रेस गिंगागमा सूर्यवंशी ने ‘कुबूल है’ और ‘बालिका वधू’ जैसे शो में काम किया है. हालांकि इनकी एक-दूसरे से सालों से मुलाकात नहीं हुई क्योंकि दोनों अपने कामों में व्यस्त हैं.
चारू असोपा और जैस्मिन भसीन
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘मेरे अंगने में’ में प्रीति का किरदार निभा रही एक्ट्रेस चारू असोपा और हिट टीवी शो दिल से दिल तक की लीड एक्ट्रेस जेस्मिन भसीन भी एक-दूसरे की क्लासमेट रह चुकी है और आज भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
अब्दुल और असित कुमार मोदी
सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 10 सालों से दर्शकों को मनोरंजित करने वाले सीरियल की पॉपलैरिटी आम लोगों में बहुत है. शो के निर्माता असित मोदी और शो में एक्टिंग करने वाले अब्दुल असल जिंदगी में दोस्त हैं और इनकी दोस्ती स्कूल टाइम की है. तबी शो में अब्दुल का छोटा ही सही लेकिन किरदार होता जरूर है, असित मोदी शो के कर्ता-धर्ता हैं.
हिना खान और शाहीर शेख
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहता है में एक संस्कारी बेटी और बिग बॉस-11 में सबकी फेवरेट विलेन बनकर नजर आईं हिना खान एक बेतरीन अदाकारा हैं. इन दिनों ये कसौटी जिंदगी सीजन-2 की में नजर आ रही हैं. इसके अलावा इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे पॉपुलर शो के लीड एक्टर शाहिर शेख क्लासमेट्स हैं. हिना और शाहिर जम्मू कश्मीर से ही हैं और दोनों ने एक स्कूल में पढ़ाई की है.