धर्मेंद्र के अलावा ये सुपरस्टार्स भी थे ड्रीम गर्ल के दीवाने, इस अभिनेता से होने वाली थी सगाई
आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी ‘एक अनार सौ बीमार’, वही हाल बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का रहा है जब उनकी दीवानी पूरी दुनिया हुआ करती थी. उनकी फिल्म ड्रीमगर्ल के बाद उन्हें ये टैग भी मिला और हेमा मालिनी से 70 के दशक में ज्यादातर लड़के शादी करना चाहते थे. वजह थी उनकी बेहद खूबसूरती और इसके बाद उन्होंने सिर्फ एक के आगे खुद को झुकाया और वो उनके पति धर्मेंद्र हैं, जिनसे वे बेपनाह प्यार करती हैं लेकिन धर्मेंद्र के अलावा ये सुपरस्टार्स भी थे ड्रीम गर्ल के दीवाने, इनमें से एक अभिनेता ने पूरी तैयारी कर ली थी शादी की और सगाई होने जा रही थी.
धर्मेंद्र के अलावा ये सुपरस्टार्स भी थे ड्रीम गर्ल के दीवाने
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र के साथ शादी की थी और धर्मेंद्र उनसे लगभग 15 साल बड़े है. फिर भी प्यार जाति, धर्म और उम्र नहीं देखता है वो तो बस हो जाता है. मगर इनसे पहले हेमा मालिनी को ये तीन अभिनेता भी दिल-ओ-जान के साथ चाहते थे लेकिन हेमा को कभी पा नहीं सके.
राज कुमार
कुदरत, लाल पत्थर, एक नई पहेली, शरारा, गलियों का बादशाह और देश के दुश्मन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके राजकुमार और हेमा भी उनके दीवानों की लिस्ट में शामिल हैं. राजकुमार हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन हेमा मालिनी इन्हें मना कर दिया था क्योंकि वे उन्हें खास पसंद नहीं करती थीं.
संजीव कुमार
शोले, सीता और गीता, धूप छांव, त्रिशूल और हिरासत जैसी फिल्मों में संजीव कुमार ने हेमा मालिनी के साथ काम किया था. उस दौर में वे हेमा मालिनी के प्यार में पागल हो गए थे लेकिन हेमा मालिनी पर धर्मेंद्र की आशिकी सवार थी. संजीव कुमार अपने माता-पिता के साथ उनके घर शादी के रिश्ते के लिए गए तो हेमा ने संजीव कुमार को मना कर दिया था. ऐसा बताया जाता है कि दिल की ठोकर खाए संजीव कुमार को 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया था.
जितेंद्र
दुल्हन, वारिस, खुशबू, मेरी आवाज सुनो, ज्योति, गहरी चाल, कैद़ी, जान हथेली पर, भाई हो तो ऐसा, हम तेरे आशिक, जस्टिस चौधरी, फर्ज और कानून जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके जितेंद्र और हेमा मालिनी लोगों की फेवरेट जोड़ी हुआ करती थी. जितेंद्र भी हेमा को अपना दिल दे बैठे थे और उनसे शादी करना चाहते थे. जितेंद्र के पिता ने हेमा मालिनी के पिता से शादी पक्की भी कर दी थी और सगाई का दिन रखा गया लेकिन धर्मेंद्र ने एंड मौके पर आकर जितेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी फिर हेमा ने हारकर अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से शादी कर ली थी. इसके बाद जितेंद्र ने शोभा कपूर के साथ शादी कर ली थी.