ये हैं बॉलीवुड के कुछ फेमस सितारों के अजीबोगरीब निकनेम, इस एक्ट्रेस का निकनेम ‘चित्रकूट’ है
कुछ लोगों के घर पर बुलाने वाले नाम और बाहर बुलाने वाले नाम अलग-अलग होते हैं. जैसे किसी को घर पर सोनू कह कर बुलाते हैं लेकिन बाहर उसे लोग रवि के नाम से जानते हैं. घर पर बुलाने वाले नाम को हम पेट नेम या निकनेम कहते हैं. अक्सर घर पर बुलाने वाले नाम थोड़े फनी और छोटे होते हैं. लगभग हर व्यक्ति का कोई न कोई निकनेम तो जरूर होता है. घर पर बुलाने वाले नाम अधिकतर परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों को ही पता होते हैं. आम लोगों की तरह बॉलीवुड स्टार्स के भी निकनेम होते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए उन सितारों की लिस्ट लेकर आये हैं जिन्हें घर पर बहुत मजेदार नामों के साथ बुलाया जाता है लेकिन दुनिया के लिए वह कुछ और हैं. तो आईये जानते हैं कि किस सितारे को घर पर किस नाम से बुलाया जाता है.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले शाहिद कपूर का पेट नेम ‘साशा’ है. उन्हें घर पर लोग इसी नाम से बुलाते हैं.
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का भी एक प्यारा सा पेट नेम है. सुष्मिता को उनके करीबी प्यार से उन्हें ‘टीटू’ बुलाते हैं.
आफ़ताब शिवदासानी
आफताब के दोस्त और उनकी फैमिली उन्हें प्यार से ‘फैफी’ बुलाती है, जो कि एक बहुत ही प्यारा नाम है.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट अपने घर-परिवार और दोस्तों के बीच ‘आलू’ नाम से फेमस है. उनका यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इंडस्ट्री में आने से पहले वह बहुत चबी-डबी हुआ करती थीं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका ‘पिग्गी चोप्स’ के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हैं. यह नाम उनको अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ के दौरान दिया था.
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का निकनेम बड़ा ही अजीबोगरीब है. उनका निकनेम चित्रकूट है.
वरुण धवन
वरुण धवन का पेट नेम उनकी पर्सनालिटी को बिल्कुल सूट करता है. अपनी बिंदास और नॉटी छवि के कारण वह अपने दोस्तों में ‘पप्पू’ नाम से जाने जाते हैं.
ऐश्वर्या राय
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को घर पर ‘गुल्लू’ नाम से बुलाया जाता है, जो कि उनकी ग्लैमरस पर्सनालिटी से बिल्कुल मैच नहीं करता.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. अनुष्का ने क्रिकेट स्टार विराट कोहली से शादी की है. अनुष्का का निकनेम ‘नुश्की’ है.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर को घर पर ‘दब्बू’ और ‘रेमंड’ के नाम से बुलाया जाता है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को घर पर ‘अरशद’ नाम से बुलाते हैं. उनके पिता उन्हें अधिकतर इस नाम से बुलाते हैं.
पढ़ें जयललिता की बॉयोपिक फिल्म के लिए कंगना को जो फीस मिल रही है, वो जानकर हैरान रह जाएंगे आप
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.