Bollywood

बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने की हैं चार शादियां, शादी के दो साल बाद ही ले लेती थी तलाक

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना जानें कितने एक्टर और ऐक्ट्रेसेस हैं जो एक नहीं बल्कि दो शादी कर चुके हैं। फिल्म जगत में अफेयर, शादी और तलाक की बातें आम सी होती हैं। कई लोग पहले प्यार में पड़ते हैं फिर शादी करते हैं कुछ तो शादी के कुछ सालों में ही तलाक ले लेते हैं तो वहीं कुछ शादी को कई सालों तक चलाने के बाद तलाक लेते हैं। इन स्टार्स के लिए एक शादी तोड़कर दूसरी शादी करना कोई टेढी खीर नहीं हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी शुदा होते हुए प्यार में पड़ जाते हैं और दूसरी शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लेते हैं। वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरीस सुनी होंगी जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार प्यार किया है और कुछ समय बाद उस रिश्ते को तोड़कर नए रिश्ते में बंध गए हैं।

लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक नहीं बल्कि चार शादियां की है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की। फिल्म हिना में आप इनको ऋषि कपूर के साथ देख चुके हैं। इस फिल्म ने ही उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी। जिसके बाद जेबा बॉलीवुड फिल्म ‘देशवासी’, ‘मोहब्बत की आरजू’, ‘जय विकरांता’ और ‘सरगम’ जैसी फिल्मों में लीड रोल में नजर आई हैं। उनका फिल्मी करियर अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक ही जेबा फिल्मों से गायब हो गई। तो चलिए अब बताते हैं कि जेबा की चार शादियों के बारे में।

 

बता दें कि जेबा की सबसे पहली शादी सलमान वालीयानी से हुई थी। इन शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई। शादी के दो साल बाद ही जेबा और सलमान का तलाक हो गया था।

सलमान से तलाक लेने के कुछ सालों बाद ही उन्होंने दूसरी शादी की। बता दे कि जेबा ने दूसरी शादी बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अदनान सामी से की थी। अदनान से शादी में भी जेबा को एक बेटा हुआ था, लेकिन पहली शादी की तरह ही उनकी ये शादी भी ज्यादा दिन चली नहीं और शादी के कुछ सालों बाद ही जेबा और अदनान का भी तलाक हो गया।

अदनान से तलाक के बाद जेबा ने तीसरी शादी बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी से की, लेकिन जेबा ने कभी भी इस शादी को माना नहीं। वो हमेशा इस शादी से इंकार करती आई। लेकिन जावेद जाफरी ने जब अपना और जेबा का निकाहनामा सबके सामने रख दिया तब जेबा को इस शादी को मानना पड़ा था। हालांकि जेबा की तीसरी शादी भी पहली दो शादियों की तरह ही रही। जावेद से शादी के बाद जल्द ही उनका तलाक भी हो गया।

बता दें कि तीन शादियों के टूटने के बाद जेबा वापस पाकिस्तान लौट गई थीं। लेकिन वहां पर जाकर जेबा ने एक बार फिर से अपना घर बसाया है और उन्होंने चौथी शादी पाकिस्तान के रहने वाले सोहेल खान लेगारी से की। और अब वो उन्हीं के साथ अपना शादी-शुदा जीवन बिता रही हैं।

Back to top button