शूटिंग के दौरान जाते-जाते बची थी इन बॉलीवुड स्टार्स की जान
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर अपनी फिल्मों को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए और अपनी पहचान कायम रखने के लिए कई स्टार्स खतरनाक से खतरनाक स्टंट्स करने से बाज नहीं आते। वैसे तो अधिकतर फिल्मों में बॉडी डबल की मदद से स्टंट्स को शूट किया जाता है। लेकिन हम बात करेंगे आज उन स्टार्स की जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म के सीन को रियल बनाने के लिए स्टंटस में बॉडी डबल की बजाए खुद ही स्टंट करा है। इतना ही नहीं कई स्टार्स इन स्टंट्स की शूटिंग के दौरान मरते-मरते भी बचे हैं।
अनिल कपूर
सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर की। बता दें कि फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में एक स्टंट करते समय उनकी जान पर बन आई थी। दरअसल उस सीन में अनिल कपूर हेलीकॉप्टर से ट्रेन में रस्सी के जरिए लटक रहे थे, लेकिन तभी अचानक बीच में एक ब्रिज आ गया था।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी एक बार खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी जान को जोखिम में डाल चुके हैं। बता दें कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक लड़ाई वाले सीन के दौरान अमिताभ एक टेबल से जा टकराए थे और बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद वो काफी दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती भी रहे थे।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी हर फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और इसके लिए वो जाने भी जाते हैं। बता दें कि फिल्म गुलाम के दौरान एक स्टंट था जिसमें आमिर को ट्रेन के सामने जंप करनी थी, उस स्टंट को करते वक्त आमिर की जान जाते-जाते बची थी।
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली ऐश्वर्या राय भी एक बार एक स्टंट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। दरअसल फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय जीप से टकरा गई थी, जिस वजह से उनको काफी गहरी चोट लग गई थी।
जॉन अब्राहम
बात करें बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता जॉन अब्राहम की तो फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में अक सीन थी जिसमें अनिल कपूर को जॉन को तकरीबन 4 या 5 फीट की दूरी नकली गोली चलानी थी, लेकिन अनिक कपूर ने ये गोली 1.5 फीट की दूरी से ही चला दी। जिसके वजह से जॉन अब्राहम मरते मरते बचे थे।
बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स की चकाचौंध भरी जिंदगी देखकर के यही लगता है कि काश ऐसी ही लाइफ होती, लेकिन उस लाइफ को जीने के लिए उनको अपनी जान तक से खेलना पड़ता है। काफी मेहनत करनी पड़ती हैं तब जाकर वो लोग स्टार बनते हैं और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते हैं।