9000 करोड़ के लोन के बदले मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति कर ली गयी है जब्त, फिर मैं भगोड़ा कैसे?
कारोबारी विजय माल्या ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्होंने बैंकों का पूरा बकाया चुका दिया है, मगर फिर भी उनके खिलाफ बीजेपी के प्रवक्ता बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में शराबी कारोबारी विजय माल्या ने दो ट्वीट किए हैं और इन ट्वीट में माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जिक्र किया है। जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सरकार ने माल्या की 14 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, जो कि उनके कर्ज राशि से कई अधिक है।
क्या लिखा ट्वीट में
भारत से भागकर लंदन में छुपे हुए विजय माल्या ने जो पहला ट्वीट किया है उस ट्वीट में इन्होंने कहा है कि ‘इन्होंने एक चैनल में पीएम मोदी का एक इंटरव्यू देखा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी इनका नाम ले रहे हैं और कहते हुए नजर आ रहे हैं कि विजय माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन उनकी सरकार ने माल्य की 14 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। अपने इस ट्वीट में माल्य ने आगे कहा है कि जब भारत की सबसे बड़ी अथॉरिटी ने मेरे से पूरे पैसे वसूल करने की पुष्टि कर दी है। तो फिर क्यों बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता उनके खिलाफ बयानबाजी लगातार कर रहे हैं?
Saw PM Modi’s interview in which he takes my name and says that even though I owe Rs 9000 crores to Banks, his Govt has attached my assets worth Rs 14,000 https://t.co/PabfqYtncb the highest authority has confirmed full recovery. Why do BJP spokesmen continue their rhetoric?
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 31, 2019
इस ट्वीट के अलावा जो एक और ट्वीट विजय माल्या ने किया है उसमें इन्होंने खुद को यूके का नागरिक बताया है और कहा है कि भारत में मुझे पोस्टर बॉय बना दिया गया है। जितना मैंने बैंक से कर्जा लिया है उससे अधिक मेरे से वसूल लिया गया हैं। मैं 1992 से यूके का नागरिक हूं। लेकिन फिर भी बीजेपी को मेरे को भगोड़ा कहना ठीक लगता है।
I humbly submit that my assertion that I am a poster boy is fully vindicated by the PM’s own statement about me (by name)that his Govt has recovered more than what I allegedly owe the Banks. Fact that I have been a UK resident since 1992 ignored. Suits the BJP to say I ran away.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 31, 2019
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन दिन पहले ही एक चैनल को इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि विजय माल्या को दिए हुए कर्ज से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है। माल्या का कर्ज 9 हज़ार करोड़ था, लेकिन हमारी सरकार ने दुनिया भर में उनकी 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति जब्त की। मोदी के दिए हुए इसी बयान को लेकर माल्या ने ये ट्वीट किए है।
यूके भाग गए थे माल्या
भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के बाद विजय माल्या यूके चले गए थे। जिसके बाद इन्हें लोगों ने भगोड़ा कहना शुरू कर दिया था। लंदन की एक अदालत में विजय माल्या को भारत वापस लाने को लेकर और कर्ज धोखाधड़ी का केस इनपर कर रहा है। वहीं इनसे पैसे वसूलते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने इनके यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) के शेयरों को जब्त कर लिया था और हाल ही में उन्हें बेच दिया था। माल्या के शेयर को बेचकर ईडी को करीब 1,008 करोड़ रुपये मिले थे। इन शेयर के अलावा भारत सरकार ने माल्या की कई सारी संपत्ति को भी जब्त कर लिया है। इस तरह से माल्या से अभी तक भारत सरकार 14000 करोड़ रुपए वसूल कर चुकी है और भारत सरकार लंदन से माल्या को वापस अपने देश में लाने की कोशिश में लगी हुई है।