मोदी ने आमिर खान को लोगो से वोट के अपील के लिए किया ट्वीट पर टैग,आमिर ने कहा- मैं किसी पार्टी..
साल 2019 चुनाव के लिहाज से बेहद खास है और पीएम मोदी एक बार फिर पीएम पद संभालने की तैयारी में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने कई बड़े दिग्गज सितारों को ट्वीटर पर टैग कर उनसे अपील की है कि वो लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें। इस लिस्ट में शाहरुख, सलमान , आमिर, दीपिका, अनुष्का आलिया शामिल हैं। इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है। ऐसे में उनसे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि वो किस पार्टी के लिए प्रचार करना चाहेंगे। इन सवालों पर मिस्टर परफेक्टिनिश्ट ने अपना रुख साफ कर दिया है।
वोट करने के लिए कही ये बात
आमिर खान ने इस बार अपना जन्मदिन अपनी पत्नी किरण राव औऱ मीडिया वालों के साथ मनाया। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपका नाम भी इस प्रचार के लिए शामिल हो रहा है? इस पर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा कि ये बात अच्छी है और सही भी है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकिया से जुड़ना चाहिए।
Voting is not only a right but it’s also a duty.
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,
It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
आमिर खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं और उन्होंने कुछ लोगों से अपील की है कि हम जनता से कहें कि वोट करें तो ये अच्छी बात है औऱ जाहिर है कि जब सेलिब्रिटी कोई बात कहते हैं तो उसका असर ज्यादा लोगो पर पड़ता है। ऐसा नहीं है की सिर्फ मोदी जी ने मुझे पहला बार कहा हो।
चुनाव आयोग ने मुझे कई बार ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर इस्तेमाल किया है ताकी मैं लोगों को कहूं कि आकर वोट करें। य़े इस साल से नहीं बल्कि कई सालों से हो रहा है । मुझसे और कई कलाकारों से ऐसी अपील की जाती है कि हम लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें, लेकिन मैं ये नहीं कहता कि आपक इसको वोट दो या उसको वोट दो।
मै किसी पार्टी का सपोर्ट नहीं करताः आमिर
चुनाव पर ही आगे बात करते हुए आमिर ने कहा कि मैं ये नहीं बता सकता की कैसे वोट करें, हर भारतीय स्मार्ट है। वो खुद सोंचे और उसी तरह वोट करें जो उनके लिए जरुरी है। कैसा मुद्दा उनके लिए जरुरी । उन्हें खुद इस बारे में सोचना है और ये उन्हीं पर आधारित हैं। ये जरुरी है कि वो सभी टाइम निकालकर आगे आएं औऱ अपना वोट डालें। आमिर खान ने अपना रुख साफ कर दिया की वो लोगों से वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं, लेकिन किसे वोट करने है इसका प्रचार वो नहीं करते।
आमिर ने कहा कि जब पिछले साल 23 अक्टूबर को दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इनमें मैं, राजकुमार हिरानी, आनंद एल रॉय. सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे कुछ लोग शामिल थे तो इस मुलाकात के बाद एक बड़ा विवाद ये उठा की इस मुलाकात में किसी महिला को आमंत्रित क्यों नहीं किया गया? क्या महिला सक्षम नहीं है? हमारी सोच इतनी छोटी कतई नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि पहली बार जब हम पीएम से मिले तो जानबूझकर हम किसी महिला को नहीं लेकर गए थे। ऐसा बिल्कुल भी नही है। आमिर खान न कहा कि मेरे लिए पुरुष और महिला दोनों बराबर हैं।
यह भी पढ़ें