गिन्नी से शादी को लेकर अपनी मां से शिकायत करने पहुंचे कपिल, कहा- आधा धंधा खराब कर दिया मेरा
कपिल शर्मा अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। उनका शो द कपिल शर्मा शो काफी पसंद किया जा रहा है। टीआरपी लिस्ट में कपिल शर्मा शो काफी ऊपर नीचे होते रहता है फिर भी अपनी जगह बनाए रखता है। इंटरव्यू के लिए सेलिब्रिटी कई तरह के चैट शो में जाते हैं, लेकिन जिस तरह का हंसी मजाक का माहौल यहां देखने को मिलता वो शायद ही किसी औऱ शो पर होगा। अब तक कई सेलिब्रिटी कपिल के शो पर आ चुके हैं। इस बार आने वाल एपिसोड में परीणिती चोपड़ा और अक्षय कुमार एक बार फिर कपिल के शो में आने वाले हैं।
शादी को लेकर मां से बोले कपिल
शो में कपिल शर्मा की जो बातें लोगों को सबसे ज्यादा हंसाती है वो है एक्ट्रेसेज के साथ कपिल की फलर्टिंग। आज तक जितनी भी एक्ट्रेसेज कपिल के शो पर आई हैं कपिल ने सभी के साथ जबरदस्त फ्लर्ट किया है। ऐसे ही शो पर बहुत जल्द परीणिती और अक्षय कुमार फिल्म केसरी के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं और कपिल परी से भी फलर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है, लेकिन इसमें कपिल ने अपनी शादी को लेकर एक बार फिर कुछ बोल दिया है।
How’s the Josh! Are you ready for tonight? Here’s a sneak peek into the madness! Watch #TheKapilSharmaShow with @akshaykumar and @ParineetiChopra at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/ymdtTfvh19
— Sony TV (@SonyTV) March 16, 2019
बता दें कि चैनल से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपिल, अक्षय औऱ परी एक साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इसी दौरान परी कहती हैं कि बाल और चेहरा सही तो लग रहा है ना, इस पर कपिल कहते हैं अरे आप शानदार दिख रही हैं। इस पर परीणिती कहती हैं कि कपिल अब तेरी शादी हो गई है अब तू फ्लर्ट करना बंद कर दें। ये सुनते ही कपिल तुरंत अपनी मां के पास जाकर कहते हैं और कराओ, बहुत जल्दी थी। मेरा तो आधा धंधा ही खराब हो गया। बाकी इंटरव्यू तो चलता रहता है, लेकिन वो मजा नहीं आता जो पहले आता था। इतना सुनती ही सबकी हंसी छूट जाती है।
एक्ट्रेस से फ्लर्ट करने से बाज नहीं आते कपिल
गौरतलब है कि कपिल की शादी गिन्नी चरितार्थ से 12 दिसंबर को हुई है। उनकी शादी के बाद से हर एक्ट्रेस उनसे यही कहती है कि अब तुम्हारी शादी हो गई है फ्लर्ट मत करो। इससे पहले अमृता रॉव ने भी फ्लर्ट करने पर कपिल को कहा था कि पहले आप कपिल थे अब आप कपल शर्मा हो गए है। कपिल भी हर बार शादी का नाम सुनते ही चुप्पी साध लेते हैं।
कपिल अक्सर अपने शादी औऱ निजी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से दर्शकों से शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों कपिल ने बताया था कि गिन्नी से शादी के पहले उनके रिश्ते की कई जगह बात चली थी, लेकिन हर जगह उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। कपिल ने बताया कि जब भी रिश्ते की बात चलती तो लड़की वाले कहते कि आप काम क्या करते हैं। कपिल कहते कि मैं कमेडियन हूं तो लड़की वाले कह देते की वो सब तो ठीक है, लेकिन पैसे कमाने के लिए क्या करते हैं। कपिल की इस बात पर भी लोगों को काफी हंसी आई थी। फिलहाल कपिल भी अपनी शादीशुदा जिंदगी इंज्वॉय कर रहे हैं और अक्सर इसे लेकर भी हंसी मजाक करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें