धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार होने से बची सोनाक्षी सिन्हा, जानें क्या है पूरा मामला
धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा गिरफ्तार होने से बच गई हैं। इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शुक्रवार को की गई। कोर्ट ने फिलहाल के लिए सोनाक्षी सिन्हा की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा है कि जब भी इस मामले की जांच के लिए सोनाक्षी को पेश होने के लिए बुलाया जाए, तो वो पेश हों और अपना सारा सहयोग पुलिस को दें। इस अभिनेत्री के खिलाफ प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज करवाई है और इस एफआईआर पर ही ये सुनवाई कोर्ट में की गई थी। धोखाधड़ी का ये मामला साल 2018 का है। प्रमोद शर्मा का आरोप है कि सोनाक्षी ने उनके एक कार्यक्रम में आने का पहले वादा किया था, लेकिन पैसे दिए जाने के बाद इस कार्यक्रम में वो नहीं आई। प्रमोद शर्मा ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी में सोनाक्षी के अलावा चार और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिनमें सोनाक्षी सिन्हा के साथी अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, एडगर सकारिया और धूमिल ठक्कर के नाम भी शामिल हैं।
प्रमोद शर्मा का इन सब पर आरोप है की मुरादाबाद में 30 सितंबर को इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम होना था और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन्होंने सोनाक्षी को पैसे देकर बुलाया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनाक्षी ने इनसे करीब 37 लाख रूपए लिए थे। मगर ऐन मौके पर सोनाक्षी ने इस कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। जिसके चलते इन्हें काफी सारा नुकसान हुआ। सोनाक्षी के नहीं आने के बाद प्रमोद शर्मा इनके खिलाफ 22 फरवरी, 2019 को मुरादाबाद के पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। इस एफआईआर के खिलाफ इस अभिनेत्री और अन्य चार आरोपियों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने निस्तारित कर दिया और पुलिस द्वारा इस केस से जुड़ी जांच रिपोर्ट सौंपे जाने तक सोनक्षी की गिरफ्तार पर रोक लगा दी।
क्या है सोनाक्षी सिन्हा का पक्ष
इस मामले पर सोनाक्षी की प्रबंधन एजेंसी की और से एक बयान जारी किया था और उस बयान में कहा गया था कि सोनाक्षी को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए दिल्ली के एक आयोजक ने संपर्क किया गया था। लेकिन आयोजक ने सोनाक्षी और उनके साथियों को न ही दिल्ली जाने के लिए और वहां से वापसी आने के लिए टिकट भेजे. जिसके चलते सोनाक्षी और उनके साथियों को मुंबई हवाईअड्डे से वापस लौटना पड़ा । इस कार्यक्रम के बाद अगले दिन ही सोनाक्षी की शूटिंग भी थी। वहीं आयोजक से संपर्क करने की कोशिश सोनाक्षी की टीम द्वारा खूब की गई मगर आयोजक ने झूठी खबरें फैलाना शुरू कर दिया।
सोनाक्षी सिन्हा जाने माने अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं और ये बॉलीवुड की काफी फेमस अभिनेत्री भी हैं। इन्होंने साल 2010 में दंबग फिल्म से अपने फिल्म करियर की शुरूआत की थी और इस फिल्म में इनकी जोड़ी सलमान खान के साथ नजर आई थी। वहीं इस साल इनकी कलंक नामक फिल्म आने वाली है जो कि 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जुड़े पोस्टर हाल ही में रिलीज किए गए हैं।