फोटोग्राफर्स पर चिल्लाई जाह्ववी कपूर, बोलीं ‘जिम से ज्यादा आप लोगों के लिए होना पड़ता है तैयार’
बॉलीवुड की नयी नवेली अभिनेत्री जाह्ववी कपूर अपनी फिल्म के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। जाह्ववी कपूर चर्चा में इस हद तक हैं कि वे जहां जाती हैं, वहां कैमरा पहुंच जाता है। जी हां, जाह्ववी कपूर किसी फंक्शन में जाए तो भी उनकी तस्वीर खींचने के लिए फोटोग्राफर्स की लाइन लग जाती है, लेकिन हाल ही में जाह्ववी को इस बात पर गुस्सा आ गया और वे फोटोग्राफर्स पर चिल्लाने लगीं। जाह्ववी कपूर ने अभी तक एक ही फिल्म की है, जोकि हिट रही है, ऐसे में जाह्ववी को एक सुपरस्टार की तरह ट्रीट किया जाने लगा है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
जाह्ववी कपूर अभी अपने करियर पर पूरा फोकस देना चाहती हैं और ऐसे में उन्हें पल पल कैमरे में कैद होना शायद अच्छा नहीं लगा। जी हां, जाह्ववी कपूर ने हाल ही में फोटोग्राफर्स पर अपना गुस्सा उतारा है। दरअसल, जाह्ववी जिम जा रही थी और फिर वहां पर कुछ फोटोग्राफर्स आ गये, जोकि उनकी तस्वीर खींचने लगे, जिस पर जाह्ववी ने गुस्से में जवाब देते हुए जिम के अंदर चली गई। जाह्ववी को लाइमलाइट में ज्यादा रहना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन एक एक्ट्रेस होने के वजह से उन्हें यह सब करना पड़ता है।
फोटोग्राफर्स पर चिल्लाई जाह्ववी कपूर
जब जाह्ववी जिम जा रही थी, तभी कुछ फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीर खींचने लगें, जोकि जाह्ववी को अच्छा नहीं लगा। इसीलिए उन्होंने फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते हुए कहा कि जिम से ज्यादा आप लोगों के लिए तैयार होकर आना पड़ता है। हालांकि, जाह्ववी यह वाक्य कहकर फौरन अंदर चली गई, लेकिन जाह्ववी का यह वाक्य काफी सटीक है। दरअसल, एक कलाकार की भी अपनी अलग लाइफ होती है, लेकिन दिन भर कैमरे की निगाह में रहने की वजह से वे खुद की लाइफ जी भी नहीं पाते हैं।
गुंजन सक्सेना की बायोपिक में काम कर रही हैं जाह्ववी कपूर
जाह्ववी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक में व्यस्त हैं, जिसके लिए वे जिम में पसीना बहा रही हैं। बता दें कि गुंजन सक्सेना की बायोपिक जाह्ववी कपूर की दूसरी फिल्म होगी, ऐसे में उन पर इस बायोपिक को हिट कराने की ज़िम्मेदारी भी ज्यादा है। जाह्ववी कपूर अभी करियर की शुरूआत में है, ऐसे में एक भी फ्लॉप फिल्म उनके करियर को चौपट कर सकता है, इसलिए वे फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं और काम पर ज्यादा फोकस दे रही हैं।
फिल्म धड़क में दिखा चुकी हैं दमदार एक्टिंग
जाह्ववी कपूर एक सुपरस्टार की फैमिली से हैं, जिनके खून में ही एक्टिंग है। ऐसे में जाह्ववी एक्टिंग काफी अच्छी करती हैं, जिसका खुलासा उनकी पहली फिल्म धड़क से हो ही चुका है। फिल्म धड़क में पूरी दुनिया ने जाह्ववी की दमदार एक्टिंग देखी और जमकर तारीफ भी की। ऐसे में अब उनके फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।