12 की उम्र में सिर से उठ गया पिता का साया, बनना चाहती थी इंस्पेक्टर लेकिन नाचकर कमाने पड़े पैसे.
सपना चौधरी हरियाणा की फेमस सिंगर और डांसर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. पहले तो ज्यादातर हरियाणा के लोग ही उन्हें पहचानते थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में बहुत इजाफा हुआ है. अब दुनियाभर के लोग सपना चौधरी को पहचानते हैं. बिग बॉस में आने के बाद सपना की पॉपुलरिटी बहुत बढ़ी है. अब उनकी गिनती सुपरस्टार्स में की जाती है. सपना बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. पैसा और शोहरत कमाने के बाद भी सपना ने अपना डांसिंग का पैशन नहीं छोड़ा. वह आज भी जगह-जगह जाकर स्टेज शो करती हैं. आये दिन सपना चौधरी किसी न किसी चीज को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. भले ही आज सपना सफलता की उंचाइयों पर पहुंच गयी हैं लेकिन उनके लिए ये राह आसान नहीं थी. बहुत कठिनाइयों का सामना करने के बाद वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं.
नाचने-गाने के प्रोफेशन में नहीं आना चाहती थीं सपना
बता दें, सपना शुरुआत से ही डांसर नहीं बनना चाहती थीं लेकिन घर के हालातों ने उन्हें डांसर बना दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले सपना इंस्पेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं लेकिन उन्हें पता नहीं था कि घर के हालात उन्हें लोगों के सामने नाचने पर मजबूर कर देगा. हालांकि, उन्हें नाचने गाने का शौक बचपन से ही था लेकिन उन्होंने इसे प्रोफेशन के रूप में कभी नहीं देखा. उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि वह सपना से हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी बन गयीं. आज सपना के ठुमके के एक नहीं बल्कि करोड़ों दीवाने हैं.
छोटी उम्र में सिर से उठा पिता का साया
12 साल की छोटी उम्र में सपना चौधरी ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया था. पिता के देहांत के बाद सारी जिम्मेदारियां सपना के ऊपर आ गयी थीं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने बलबूते पर उन्होंने अपने परिवार की परवरिश की है. साल 2008 में सपना के पिता की मृत्यु हो गयी थी. पिता की मृत्यु के बाद सपना ने अपने परिवार की देखरेख की. पिता की मौत के बाद घर चलाना काफी मुश्किल हो गया था इसलिए उन्होंने सिंगिंग और डांसिंग को अपना करियर बना लिया. डांस करके ही सपना ने अपने परिवार का पालन पोषण किया है.
डांस करके की बड़ी बहन की शादी
बता दें, सपना ने डांस करके ही अपनी बड़ी बहन की शादी की है. सपना ने पहला प्रोग्राम 10 दिसंबर 2012 को किया था लेकिन इससे उनकी कुछ खास कमाई नहीं हुई थी. इसके बाद उन्होंने दूसरा प्रोग्राम किया जिससे उनकी 3100 की कमाई हुई. उस वक्त सपना घर चलाने के लिए महीने के 30 से 35 शो किया करती थीं. लेकिन आज सपना एक शो करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं.
तंग आकर खाया जहर
एक समय ऐसा भी आया था जब सपना ने तंग आकर जहर खा लिया था. दरअसल, वह अपने प्रोग्राम में गाये एक रागनी की वजह से विवादों में आ गयी थीं. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी. जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें भला बुरा कहने लगे थे. सपना इतना प्रेशर झेल नहीं पायीं और उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. कई दिनों तक वह डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में थीं. इस मामले ने सपना को और भी मशहूर कर दिया था. लेकिन बिग बॉस 11 में आने के बाद सपना की जिंदगी पूरी तरह बदल गयी. ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस ने सपना को एक नई पहचान दी. आज सपना को घर-घर में लोग पहचानते हैं.
पढ़ें सपना चौधरी का बड़ा खुलासा, बोलीं ‘यदि वे कह दें, तो सब कुछ छोड़ कर घर बैठ जाऊं’